क्योंकि सास भी कभी बहू थी की ये है नई जनरेशन, भाग्य लक्ष्मी के 2 लीड एक्टर की हुई एंट्री

टीवी का मोस्ट अवेटेड शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन-2 29 जुलाई 2025 से टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है, इससे पहले हम आपको मिलवाते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी की नई जेनरेशन स्टार कास्ट से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भाग्य लक्ष्मी के 2 लीड एक्टर की हुई एंट्री
नई दिल्ली:

25 साल पहले एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी डायरेक्ट किया था. यह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाना वाला शो था और अब 25 साल बाद एकता कपूर दोबारा अपने इस शो को टीवी पर लेकर आ रही हैं, इसमें पुरानी स्टार कास्ट से लेकर नई जनरेशन की स्टार कास्ट को शामिल किया गया हैं. तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कलाकारों से, जिसमें पुरानी के साथ नई की तिकड़ी भी लगी है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का लेटेस्ट वीडियो

क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 सीरियल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसे पोस्ट करते हुए लिखा है- पुरानी पीढ़ी का प्यार, नए किरदारों के साथ एक नया अध्याय, क्या आप तुलसी के इस सफर में साथ चलेंगे? इस वीडियो में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान बता रहे हैं कि 25 साल पहले जो जर्नी शुरू हुई थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए नई जनरेशन आ चुकी हैं. सबसे पहले वह टीवी एक्टर अंगद से इंट्रोड्यूस करवाते हैं, इसके अलावा क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पुरानी कास्ट नए कलाकारों से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाते हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Advertisement

भाग्यलक्ष्मी के दो एक्टर करेंगे क्योंकि... में काम

टीवी का एक और पॉपुलर शो भाग्यलक्ष्मी में ऋषि ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले रोहित सुचांती भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक अन्य कलाकार भी क्योंकि में नई जनरेशन के रूप में नजर आएगा. फैंस भी इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

यह सितारे होंगे क्योंकि में शामिल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में लीड रोल में स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी विरानी नजर आएंगी. इसके अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, केतिका दवे, कमालिका गुहा, शक्ति आनंद जैसे कलाकार नजर आएंगे, जो क्योंकि के पहले सीजन में भी दिख चुके हैं. बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 29 जुलाई से रोज 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा, आप इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi In UK: PM नरेंद्र मोदी का London में गर्मजोशी से स्वागत | India-UK Bilateral Ties