17 सालों में कितनी बदल गईं तुलसी वीरानी? जानिए ’क्योंकि..’ के 5 बड़े बदलाव जो फैंस को कर रहे हैं हैरान

साल 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर चला एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दोबारा TV पर दस्तक देने को आ गया है, इस शो में क्या कुछ बदलाव हुए लिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हुए ये पांच बड़े बदलाव
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया की सबसे आइकॉनिक बहू तुलसी विरानी एक बार फिर लौट आई हैं. स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' से छोटे पर्दे पर वापसी कर धमाका मचा दिया है. 17 सालों बाद जब दर्शकों ने तुलसी को फिर से पर्दे पर देखा तो उन्हें अपने पुराने दिनों की याद आ गई. लेकिन इस बार की तुलसी पहले से काफी बदल गई हैं. आइए जानते हैं कि इस नए सीजन में तुलसी की जिंदगी में क्या-क्या बदल चुका है.

6 बच्चों की मम्मी बन गईं तुलसी

पहले सीजन में जहां तुलसी के तीन बच्चे साहिल, गौतम और करण थे. वहीं अब सीजन 2 में उनके तीन और बच्चे नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक शो में ये क्लियर नहीं हुआ है कि ये तीनों बच्चे भी तुलसी और मिहिर के हैं या फिर कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. लेकिन दर्शकों को ये नए चेहरे भी काफी इंटरेस्टिंग लग रहे हैं.

पुराने बच्चे अब हैं मम्मी-पापा से दूर

नए सीजन में साहिल, गौतम और करण अब विरानी हाउस में नहीं रहते हैं. बिजनेस और करियर के चलते तीनों अलग-अलग शहरों में सेटल हो चुके हैं. शो की शुरुआत में ही दिखाया गया कि कैसे अब मिहिर और तुलसी अपने बच्चों से दूर रह रहे हैं. यही दूरी अब शो में भावनात्मक ट्विस्ट लाने वाली है.

वजन ने खींचा सबका ध्यान

तुलसी यानी स्मृति ईरानी का बढ़ा हुआ वजन फैंस की नजरों से छिप नहीं सका. लगभग 25 किलो वजन बढ़ जाने के बाद तुलसी की फिटनेस को लेकर बातें जरूर हुईं. वहीं मिहिर यानी अमर उपाध्याय अब भी काफी फिट नजर आ रहे हैं. शो में एक दिलचस्प ट्विस्ट ये भी है कि मिहिर की फिटनेस का राज तुलसी के बनाए प्रोटीन शेक और डाइट प्लान को बताया गया है. खुद की सेहत की फिक्र ना करते हुए पूरे घर का ख्याल रखने वाली तुलसी का वजन इसलिए बढ़ गया है.

पहले से भी ज्यादा लग्जरी हुआ विरानी हाउस

विरानी हाउस इस बार और भी ज्यादा ग्रैंड और मॉडर्न लुक में नजर आ रहा है. आलीशान इंटीरियर, हाई-टेक फैसिलिटी और शानदार सेटअप देखकर फैंस एक बार फिर पुराने जमाने की यादों में खो गए हैं. घर का हर कोना आज के दौर के मुताबिक डिजाइन किया गया है.

मिहिर-तुलसी की जोड़ी अब सुपररिच

पहले भी विरानी परिवार एक अमीर और प्रतिष्ठित परिवार था. लेकिन 17 सालों में इस परिवार की तरक्की देखने लायक है. एक एपिसोड में दिखाया गया कि मिहिर ने एनिवर्सरी पर तुलसी को एक महंगी कार गिफ्ट की. इससे साफ जाहिर होता है कि ये जोड़ी अब पहले से कई गुना ज्यादा अमीर हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ 'Bomb' के आगे भारत झुकेगा नहीं! ट्रंप का 25% टैरिफ लगेगा..क्या होगा?