'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के एक्टर ने अपकमिंग एपिसोड के ट्विस्ट से उठाया पर्दा! फैंस होंगे एक्साइटेड

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Episode: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अपकमिंग एपिसोड में तुलसी और मिहिर की गोद ली हुई बेटी परिधि की शादी देखने को मिलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

इन दिनों एक्टर निरवान आनंद लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अजय के किरदार के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उनके घरवालों को पता चला कि वह इस शो में शामिल हो गए हैं, तो सभी सदस्य फोन करके सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बताने लगे थे. अजय, विरानी परिवार के दामाद के रोल में नजर आएंगे, जो तुलसी और मिहिर की गोद ली हुई बेटी परिधि के पति बनेंगे. इस किरदार को शगुन शर्मा निभा रही हैं.

निरवान ने किरदार के बारे में बताया, ''अजय एक सकारात्मक और जिम्मेदार इंसान है. वह एक परंपरागत परिवार से आता है और कहानी में कई उतार-चढ़ाव के बीच उसकी शादी परिधि से होती है. दर्शकों को दोनों के रिश्ते में प्यार और तकरार देखने को मिलेंगे, लेकिन अजय हर मुश्किल घड़ी में पत्नी का समर्थन करेगा और उनके साथ खड़ा रहेगा.''

निरवान के मुताबिक, इस शो में शामिल होना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा, ''मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक है.'' उन्होंने बताया कि जब उनके परिवार वालों ने इस शो में कास्ट होने की खबर सुनी, तो वे बेहद खुश हुए, खासकर उनकी मां. परिवार के सभी सदस्य उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

निरवान ने कहा, ''मेरे माता-पिता मुझसे भी ज्यादा उत्साहित हैं. मेरी मां ने यह खुशखबरी देने के लिए सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर दिया और सभी से आग्रह किया है कि वे हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर यह शो जरूर देखें, ताकि वे निरवान को टीवी पर देख सकें.''

निरवान ने स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह टीवी इंडस्ट्री की एक आइकॉन हैं. शुरुआत में उनके सामने एक्टिंग करते हुए मुझे थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन रिहर्सल के दौरान मैं सहज हो गया और अब पूरे आत्मविश्वास के साथ सीन कर रहा हूं.''

Advertisement

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया, बरखा बिष्ट जैसे अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी मिहिर को परिधि के बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है, जिसके बाद कभी हंगामा देखने को मिलता दिख रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump को मिला 'Operation Sindoor' वाला जवाब! PM Modi की देश से अपील, समझिए स्वदेशी की ताकत