'सिया के राम' की नन्ही सीता का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख पहचान नहीं पाए फैन्स

'सिया के राम' की नन्ही सीता अब हो गई हैं बड़ी. लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस का बदल गया है पूरा लुक. आपके लिए भी पहचानना होगा मुश्किल.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्वीट 16 पार कर चुकी हैं 'क्या हुआ तेरा वादा' की नन्हीं अनन्या अग्रवाल
नई दिल्ली:

अपनी मासूमियत और भोली सी सूरत से सबका प्यार बटोरने वाली नन्हीं एक्ट्रेस अनन्या अग्रवाल याद ही होगी आपको. सीरियल क्या हुआ तेरा वादा में अनन्या अग्रवाल की उम्र रही होगी यही कोई आठ या नौ साल. इस सीरियल को ऑन एयर हुए भी 11 साल का लंबा वक्त बीत चुका है. इस दरम्यान नन्हीं सी अनन्या अग्रवाल भी काफी बड़ी हो चुकी हैं. और अपनी जिंदगी को खुलकर इंजॉय कर रही हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है. प्यारी सी दिखने वाली अनन्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़ा फ्रेंकली लिखा हुआ है कि एक टीन जिसे म्यूजिक, डांस और ड्रामा बेहद पसंद है.

फिल्म, फैशन और फूड जिसके लिए सांस लेने जितना जरूरी है.

आदि पुरुष को लेकर चल रहे विवाद के बीच आपको बता दें कि अनन्या अग्रवाल भी छोटे पर्दे पर सीता बनकर नजर आ चुकी हैं. टीवी शो सिया के राम में उन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ माता सीता के बचपन का किरदार अदा किया था.

अनन्या अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि युवा हो रही इस अदाकारा को डांस का भी बहुत शौक है. और, जब मौका मिलता है वो फ्रेंड्स के साथ ताल से ताल मिलाना बिलकुल नहीं भूलती.  

Advertisement

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Inda-US Tariffs: भारत तय करेगा नया वर्ल्ड आर्डर! | US India Relation | Shubhankar Mishra