बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन का आया प्रोमो, हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी की दिखी कैमेस्ट्री, बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन

बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. इसका प्रोमो देखकर कुशाल टंडन से रहा नहीं गया और उन्होंने खास अंदाज में तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी और हर्षद को भेजा ये प्यारा सा मैसेज
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और नायरा के नाम से मशहूर शिवांगी जोशी टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में एक्टर हर्षद चोपड़ा संग दिखने वाली हैं. एकता कपूर के मशहूर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के लिए इन दोनों को लीड रोल में कास्ट किया गया है. हाल ही में इस शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस प्रोमो वीडियो में इन दोनो की केमेस्ट्री काफी लोगों को पसंद आ रही है, इनमें टीवी एक्टर कुशाल टंडन भी शामिल हैं. कुशाल ने सोशल मीडिया पर शिवांगी और हर्षद की केमिस्ट्री को पसंद करते हुए रिएक्ट किया है.

कुशल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन दोनों की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में बेहद प्यारी बात लिखी है. कुशाल ने शिवांगी के लिए लिखा है - लुक अमेजिंग. इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पेस्ट किया है. इसके साथ साथ उन्होंने हर्षद के लिए भी फनी लेकिन प्यारा सा मैसेज लिखा है - यू लुक सुपर क्यूट चश्मिश. हमेशा की तरह इस बेस्ट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. आपको बता दें कि इस शो को लेकर लोग ऑडियंस काफी एक्साइटेड है और रोज इस पर नए नए अपडेट आ रहे हैं.

Advertisement

बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन की बात करें तो इसके प्रोमो में शिवांगी और हर्षद की केमेस्ट्री देखकर लोग आहें भरने को मजबूर हो गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं और सीरियल में ये गदर मचा देंगे. हालांकि अभी तक शो के शुरू होने की डेट सामने नहीं आई है लेकिन शिवांगी और हर्षद के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है.

Advertisement

बता दें कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं. जहां नायरा के किरदार में शिवांगी ने फैंस के दिलों में जगह बनाई तो वहीं हर्षद अभिमन्यु के रोल में काफी फेमस हुए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI द्वारा कला शैलियों की नकल क्या कलाकारों से अन्याय नहीं? Studio Ghibli | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article