टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और नायरा के नाम से मशहूर शिवांगी जोशी टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में एक्टर हर्षद चोपड़ा संग दिखने वाली हैं. एकता कपूर के मशहूर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के लिए इन दोनों को लीड रोल में कास्ट किया गया है. हाल ही में इस शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस प्रोमो वीडियो में इन दोनो की केमेस्ट्री काफी लोगों को पसंद आ रही है, इनमें टीवी एक्टर कुशाल टंडन भी शामिल हैं. कुशाल ने सोशल मीडिया पर शिवांगी और हर्षद की केमिस्ट्री को पसंद करते हुए रिएक्ट किया है.
कुशल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन दोनों की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में बेहद प्यारी बात लिखी है. कुशाल ने शिवांगी के लिए लिखा है - लुक अमेजिंग. इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पेस्ट किया है. इसके साथ साथ उन्होंने हर्षद के लिए भी फनी लेकिन प्यारा सा मैसेज लिखा है - यू लुक सुपर क्यूट चश्मिश. हमेशा की तरह इस बेस्ट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. आपको बता दें कि इस शो को लेकर लोग ऑडियंस काफी एक्साइटेड है और रोज इस पर नए नए अपडेट आ रहे हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन की बात करें तो इसके प्रोमो में शिवांगी और हर्षद की केमेस्ट्री देखकर लोग आहें भरने को मजबूर हो गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं और सीरियल में ये गदर मचा देंगे. हालांकि अभी तक शो के शुरू होने की डेट सामने नहीं आई है लेकिन शिवांगी और हर्षद के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है.
बता दें कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं. जहां नायरा के किरदार में शिवांगी ने फैंस के दिलों में जगह बनाई तो वहीं हर्षद अभिमन्यु के रोल में काफी फेमस हुए.