Kundali Bhagya: क्या प्रीता तोड़ देगी कृतिका और अक्षय का रिश्ता!

'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagaya)' में हाल ही में एक बड़ा तूफान आने वाला है. क्या प्रीता तोड़ देगी कृतिका और अक्षय का रिश्ता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kundali Bhagya: 'कुंडली भाग्य' में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

टेलीविजन के फेमस शो 'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagaya)' में इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. जहां लूथरा परिवार के लोग अब प्रीता पर विश्वास करने लगे हैं. वहीं, हाल ही में शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. इसके बाद एक बार फिर से प्रीता और करण की जिंदगी में तूफान आ जाएगा. धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) स्टारर कुंडली भाग्य में इन दिनों कृतिका और अक्षय की शादी की तैयारियां चल रही है. जिसकी जिम्मेदारी प्रीता ने अपने हाथों में ले ली है. 

लेकिन जल्द ही प्रीता के सामने अक्षय के असली रूप का खुलासा हो जाएगा. दरअसल, अक्षय कृतिका को धोखा देकर दूसरी लड़की को डेट कर रहा है. वह सिर्फ कृतिका से इसलिए शादी करना चाहता है ताकि वह अमीर बन सके. ऐसे में जैसे ही यह सच्चाई प्रीता (Shraddha Arya) को पता चलेगी तो वह अक्षय और कृतिका का रिश्ता तुड़वा देगी. तो ऐसे में देखना होगा कि क्या कृतिका प्रीता के फैसले का समर्थन करेगी या नहीं?

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq के घर 2 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट ख़र्च | News Headquarter