Kundali Bhagya: क्या प्रीता, कृतिका के सामने खोल देगी अक्षय का राज! जानें क्या होगा...

'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)' में इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. अब जल्द ही प्रीता, कृतिका के सामने अक्षय का राज खोलने वाली है, जानिए अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kundali Bhagya: 'कुंडली भाग्य' में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

टीवी के फेमस सीरियल 'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)' में इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. प्रीता ने यूं तो अक्षय और कृतिका की शादी की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. लेकिन हाल ही में प्रीता (Sharaddha Arya) को अक्षय की सच्चाई पता चली है. जिसके बाद वह अक्षय और कृतिका की शादी तोड़ने को लेकर जद्दोजहद कर रही है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता कृतिका को अपने साथ लेकर गेस्ट रूम में जाती है. प्रीता उसे बताती है कि वह उसे कुछ महत्वपूर्ण दिखाना चाहती
है. 

करण (Dheeraj Dhoopar) भी उनके पीछे अतिथि कक्ष में प्रवेश करता हैं जहां अक्षय के हाथ में एक ड्रिंक है. वह कृतिका से ड्रिंक के लिए माफी मांगता है और उसे अच्छा दिखाने का नाटक करता है. जबकि प्रीता (Shraddha Arya) ने उस पर कमरे में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाती हैं. प्रीता उस लड़की के बारे में पूछती रहती है जो उससे कृतिका के बारे में सवाल
कर रही थी. 

प्रीता के आरोपों से अक्षय अनजान होने का नाटक करता है. आश्चर्यजनक रूप से, शर्लिन वहां पहुंचती है और जल्द ही रमोना कमरे में प्रवेश करती है.  इस बीच रुचिका अलमारी में छिपी रहती है और अक्षय उसके ड्रिंक के बारे में बात करता रहता है. कृतिका उसे प्रीता के सवालों के जवाब देने के लिए कहती है. अब शो में देखा होगा कि क्या अक्षय रुचिका के बारे में खुलासा करेगा? 

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur