दो महीने का मेरा रोल 5 साल के विलेन के रोल में बदल गया: संजय गगनानी

कुंडली भाग्य फेमस संजय गगनानी ने छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
संजय गगनानी फोटो
नई दिल्ली:

कुंडली भाग्य फेमस संजय गगनानी ने छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बना ली है. अपने अभिनय के दम पर संजय आज टीवी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं. पेश है एनडीटीवी से खास बातचीत के उनके प्रमुख अंश:

कुंडली भाग्य में विलेन के रोल को आपने कैसे एक्सेप्ट किया था...? लोग कहते हैं कि आप बड़े ही क्यूट विलेन हैं.

दरअसल मैंने विलेन का रोल एक्सेप्ट नहीं किया था. मुझे बताया गया था कि यह 2 महीने का कैमियो रोल है, लेकिन यह 5 साल के रोल में बदल गया. लोग यही कहते हैं कि मैं एक क्यूट विलेन हूं, तो इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.

आप हमारी सास लीला, हमारी देवरानी और बैरी पिया जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. आपका बेस्ट कैरक्टर कौन सा है?

अब तक का मेरा सबसे बेस्ट कैरेक्टर कुंडली भाग्य में पृथ्वी मल्होत्रा का ही है, क्योंकि इस शो और कैरेक्टर ने मेरा भाग्य ही बदल दिया, लेकिन मेरा बेस्ट अभी आना बाकी है.

आपकी पत्नी पूनम भी टीवी शोज में काम करती हैं. आप उन्हें टिप्स देते हैं या वो आपको देती हैं...?

हम दोनों एक ही इंडस्ट्री में हैं और दोनों ही एक-दूसरे को टिप्स देते हैं. हम लकी हैं कि हम एक-दूसरे के सबसे बड़े क्रिटिक हैं. काम अच्छा लगता है, तो तारीफ करते हैं और जरूरत पड़ने पर पुश करके एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद भी करते हैं.

Advertisement

एक्टर तो आप हैं ही, इसके अलावा और क्या-क्या शौक हैं आपके?

लोगों का मनोरंजन करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, मगर साथ में मुझे डांस करना, अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करना, रेस्टोरेंट और अलग-अलग जगह एक्सप्लोर करना, दोस्त बनाना और फिल्में देखना भी मुझे बहुत पसंद है.

आप आयरलैंड में किसी शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं. क्या खास होगा इसमें?

यह मेरा और पूनम का पहला इंटरनेशनल इवेंट है. बड़े ही सीनियर एक्टर शर्मन जोशी के साथ हम एक बॉलीवुड कंसर्ट करने जा रहे हैं. बॉलीवुड जलवा इवेंट्स एंड प्रोडक्शन की तरफ से इसका आयोजन हो रहा है. वहां हम सबका मनोरंजन करेंगे. उन्हें बॉलीवुड तड़का और बॉलीवुड जलवा दिखाएंगे.

Advertisement

एक्टर बनने का सफर आपका कैसा रहा? भविष्य में और किस तरह के रोल्स चाहते हैं आप?

एक्टर बनने का मेरा सफर सफल हो गया, क्योंकि एक्टर बनके आज मैं पूरी दुनिया में लोगों का मनोरंजन कर पा रहा हूं. सफर में चढ़ाव को मैं सलाम करता हूं. सफर के उतार से मैं सीख लेता हूं. कुल मिलाकर यह सफर मेरा मैजिकल और खूबसूरत रहा है. मेरा मानना है कि दर्शक ही किंग हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Buxar में मुसाफ़िरों, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा | News Headquarter