'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने रचाई शादी, सामने आई शादी की एल्बम, फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें

कुंडली भाग्य में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने छह साल की डेटिंग के बाद आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है.शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्विंकल वशिष्ठ और हर्ष तुली का वेडिंग एलबम आया सामने
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य और अलीबाबा के जरिए लोगों के दिलों में घर कर चुकी टीवी एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने दो दिन पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हर्ष तुली के साथ शादी कर ली है. आपको बता दें कि छह साल तक चली डेटिंग के बाद ट्विंकल वशिष्ठ और हर्ष ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी और अब शादी करके दोनों एक प्यारे से बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद ट्विंकल वशिष्ठ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शादी की बेहद प्यारी फोटोज अपलोड की हैं. 

ट्विंकल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शादी का एलबम पोस्ट किया है जिसमें ये कपल बेहद प्यारा लग रहा है. पहली ही फोटो में लाल जोड़े में सजी ट्विंकल हर्ष को लिप किस करती नजर आ रही है. दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को किस किया और ये वाकई काफी खूबसूरत और यादगार पल था.

Advertisement

इन फोटोज के साथ ट्विंकल ने अपने हबी के लिए एक बेहह प्यारा मैसेज भी पोस्ट किया है. मैसेज में लिखा है, फाइनली मिसेज हर्ष तुली, वी मेड इट.  ब्रेकअप्स, लाइफ में ढेर सारे उतार-चढ़ाव और दिल के टूटने के बाद आज हम यहां साथ खड़े हैं.  हमने हर मुश्किल में एक-दूसरे को चूज किया और ये साबित किया कि हमारा बॉन्ड कभी नहीं टूटने वाला है. हमारा सफर आसान नहीं था और इसने हमें कमिटमेंट करना सिखाया. आज हम हमारी यूनियन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.इस फोटो के बाद एक्ट्रेस ने अपनी वरमाला का भी वीडियो पोस्ट किया है. ट्विंकल और हर्ष की शादी की खबर के बाद उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. ट्विंकल के को स्टार और बाकी टीवी एक्टर्स ने भी इस कपल को विश किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग