45 साल की उम्र में भी 'कुमकुम प्यारा सा बंधन' के 'सुमित' का नहीं है कोई जवाब, हुसैन कुवाजरवाला की PICS देख कुमकुम भी रह जाएंगी हैरान

कुमकुम प्यारा सा बंधन में बेस्ट हस्बैंड सुमित के रोल में पॉपुलर हुए हुसैन कुवाजरवाला अब 45 साल के हो गए हैं. लेकिन उनकी तस्वीरें देख फैंस उनकी उम्र पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
45 साल के हो गए हैं कुमकुम के सुमित यानी हुसैन
नई दिल्ली:

टीवी का एक पॉपुलर शो था ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' आपको याद तो होगा. शो में सुमित और कुमकुम की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस जूही परमार इस सीरियल में कुमकुम के किरदार में नजर आई थीं, तो वहीं हुसैन कुवाजरवाला ने सुमित की भूमिका निभाई थी. हुसैन को इस रोल के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. वो इसके बाद भी कई पॉपुलर शोज और रियलिटी शोज का हिस्सा रहे, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह टीवी से गायब हैं.

सुमित यानी हुसैन का लुक इन दिनों काफी बदल गया है, आइए उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

हुसैन कुवाजरवाला ने टीवी पर काम करने के साथ ही मॉडलिंग भी की. उन्होंने कई शोज को होस्ट भी किया. इंडियन आइडल के अलावा कुछ कर दिखाना है, किसमें कितना है दम और खुल जा सिम सिम जैसे शोज में भी वह नजर आए.

रियलिटी शोज की बात करें तो हुसैन कुवाजरवाला ने रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 6' हिस्सा लिया था. इसके साथ ही डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 2' में वह अपने कमाल के डांस से इस सीजन को जीतने में सफल रहे थे.

Advertisement

हुसैन साल 2018 में कॉमेडी शो 'सजन रे झूठ मत बोलो' में नजर आए थे, उसके बाद टीवी पर उनकी मौजूदगी नजर नहीं आई. हालांकि हुसैन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Technology का Side Effect! Google Map ने रास्ता भटकाया, नाले में जा गिरी कार | News Headquarter