कुमकुम की 'कुमकुम' को 21 साल बाद देख हक्के-बक्के रह गए फैंस, बोले- वही है या कोई और?

टीवी शो कुमकुम में कुमकुम का रोल निभाकर जूही परमार बहुत फेमस हुई थीं. 21 साल बाद जूही का लुक काफी बदल गया है और फैन्स उनकी नई फोटो देख कर हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कुमकुम सीरियल की कुमकुम की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

सीरियल ‘कुमकुम' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जूही परमार सभी की चहेती बन गई थीं. उनका मासूम सा चेहरा और दमदार अदाकारी के बल पर उन्होंने अपनी एक मजबूत पहचान बनाई. इस सीरियल की वजह से जूही टीवी का जाना माना नाम बन गईं और फिर उन्हें कई मौके मिले. हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. पति से अलग होने के बाद वह अपनी बेटी के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं. हाल में जूही परमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस हैरान रह गए, क्योंकि अब वह काफी बदली नजर आती हैं.

बनी टीवी की क्वीन

जूही परमार ने साल 1998 में टीवी पर डेब्यू किया था. उन्होंने टीवी शो 'वो' से शुरुआत की. इसके बाद वह 'चूड़ियां' और 'ये जीवन है' में नजर आईं. साल 2002 में आया एकता कपूर का सीरियल 'कुमकुम' जूही के जीवन का सबसे बड़ा ब्रेक था. जूही ने कुमकुम के तौर पर टीवी पर पहचान बनाई और उस समय टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में उनका नाम लिया जाने लगा. 2021 तक जूही टीवी के पॉपुलर शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' का हिस्सा रहीं.

Advertisement
Advertisement

शादी के दस साल बाद हुआ तलाक

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद जूही परमार ने साल 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी कर ली. फिर 2013 में जूही ने अपनी बेटी को जन्म दिया. कुछ सालों बाद जूही और सचिन की मैरिड लाइफ में परेशानी आने लगी और दोनों 2019 में अलग हो गए. बेटी की कस्टडी जूही को मिली गई. जूही अब अपनी बेटी के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mahila Samman Yojana पर AAP-BJP-Congress में घमासान जारी, LG ने दिए जांच के आदेश