2 साल की उम्र में चली गई मां, पुरानी याद के नाम पर पास है एक पुराना वीडियो, ट्रैजिक बचपन के बाद आज कॉमेडी स्टार कहलाता है ये बच्चा

इस बच्चे को पहचानना यूं तो बहुत ही आसान है क्योंकि आज तक इनका चेहरा बिल्कुल भी नहीं बदला है. लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ के बारे ये बात नहीं जानते होंगे आप.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह
नई दिल्ली:

कृष्णा अभिषेक इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं. उन्हें बहुत पसंद किया गया है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह 'द कपिल शर्मा शो' के लिए जाने जाते हैं और अब नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा होंगे. शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं. कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी सर्कस से की थी. उन्होंने अब इस बारे में खुलासा किया है कि कैसे उनके लिए जिंदगी इतनी आसान नहीं थी. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी मां को खोने के बारे में बताया.

कृष्णा अभिषेक ने 2 साल की उम्र में खो दी थी मां

ईटाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने बताया कि वह सिर्फ दो साल के थे जब उनकी बहन आरती सिंह को जन्म देने के तुरंत बाद उनकी मां का गर्भाशय कैंसर के कारण निधन हो गया. उन्होंने अपना बचपन अपने पिता के साथ बिताया और उन्हें कभी अपनी मां के प्रति प्यार का अनुभव नहीं हुआ. उन्होंने अपनी मां को केवल तस्वीरों में देखा है और उनके पास उनके गाने का एक वीडियो है और वही उनकी एकमात्र याद है.

कृष्णा की नानी बनारस घराने की प्रसिद्ध ठुमरी शास्त्रीय गायिका थीं और वह गोविंदा की मां थीं. उनकी मां और दादी सह्याद्रि चैनल पर गाती थीं और कई बड़े लोग उनके घर आते थे लेकिन फिर भी उनकी मां के निधन के बाद उन्हें और उनके पिता को बहुत संघर्ष करना पड़ा और कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां की दोस्त गीता, जो गोविंदा जी की भाभी हैं उन्होंने आरती को तब गोद लिया था जब वह छोटी थी. उन्होंने बताया कि गीता आंटी उनकी मां की बहुत करीबी दोस्त थीं और जब उनकी मां को कैंसर हुआ, तो गीता आंटी को पता था कि वह नहीं बचेंगी.

Advertisement

लोगों का मानना है कि गोविंदा की वजह से आसान रही कृष्णा की जिंदगी !

गीता मौसी ने आरती की देखभाल करने का वादा किया और उसे अपने बच्चे की तरह पाला. वहीं कृष्णा की बात करें तो मामा गोविंदा के साथ उनकी अनबन चर्चा का विषय रहे हैं. हालांकि कृष्णा ने बताया कि कैसे लोगों ने मान लिया कि उनकी जिंदगी आसान होगी क्योंकि वह गोविंदा के भांजे हैं.

Advertisement

कृष्णा ने कहा कि गोविंदा ने उनको सपोर्ट किया और उनकी मदद की लेकिन उनके लिए कुछ भी आसान नहीं था. उन्होंने कहा, "मेरे लिए, गोविंदा पिता जैसे हैं और मैं उन्हें अपने दिल से बहुत प्यार करता हूं. उनका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेरी रगों में उनका खून दौड़ना सम्मान की बात है. यह देखते हुए कि वह सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं." कृष्णा ने आगे कन्फर्म किया कि आरती अप्रैल में अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गीता मौसी ने आरती की खूबसूरती से परवरिश की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?