कपिल शर्मा शो से अलग क्या खिचड़ी पका रहे कृष्णा अभिषेक-कीकू शारदा, शेयर किया ऐसा वीडियो फैन्स बोले- ऐसे 500 और चाहिए...

कपिल शर्मा शो के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा शो से अलग क्या कर रहे हैं? आपने देखा क्या, अगर नहीं तो एक बार जरूर देख लें क्योंकि फैन्स उनसे इस तरह के 500 और वीडियो लाने की डिमांड जो कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil Sharma Show के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा का नया अवतार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन प्रसारित हो रहा है .
  • कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है.
  • इस वीडियो को दोनों कॉमेडियन ने "रेट्रो सीरीज" के रूप में पेश किया है, जो दर्शकों को पुरानी कॉमेडी की याद दिलाता है और काफी मनोरंजक है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. ये कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का तीसरा सीजन है. इस सीजन में भी कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे खूब हाथ दिखा रहे हैं. तीनों ही कपिल शर्मा के शो में अलग-अलग किरदारों में नजर आते हैं और अपने अंदाज से हंसाते हैं. लेकिन कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर जेहन में यही बात सबसे पहले आती है कि दोनों कॉमेडियन कपिल शर्मा शो से अलग क्या खिचड़ी पका रहे हैं.

कपिल शर्मा के दोनों कॉमेडियन कीकू शारदा और अभिषेक कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ब्लैक ऐंड व्हाइट वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों मशहूर कॉमेडियन लॉरेल हार्डी को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है और इसमें दोनों की कॉमेडी का पंच भी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दोनों कॉमेडियन ने लिखा है कि रेट्रो सीरीज से.

(कीकू शारदा और अभिषेक कृष्णा का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

कपिल शर्मा के हिट एक्टर कीकू शारदा और अभिषेक कृष्णा की इस पोस्ट पर फैन्स दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं. यही नहीं, वो तो इस सीरीज में और भी वीडियो की डिमांड कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि वाह. इस थीम पर और भी वीडियो बनाएं. यह तो क्रांति है. वहीं एक यूजर ने कहा है कि कीकू शारदा भाई इस फॉर्मेंट में कम से कम 500 वीडियो चाहिए ही. इस तरह फैन्स उनसे खूब डिमांड कर रहे हैं. इस तरह दोनों के फनी वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में 'जंगलराज' का डर? चुनाव से पहले 6 दिन में 15 मर्डर से हड़कंप | Top Story