अली गोनी और जैस्मिन भसीन मूव इन करने के बाद करेंगे इस साल शादी? दोस्त कृष्णा मुखर्जी बोलें- इस साल हो रही है...

बिग बॉस सीजन 14 के कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के फैन हो जाइए तैयार क्योंकि आपके स्टार्स की इस साल शादी हो सकती है, जिसका उनकी दोस्त ने हिंट दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी पर आया दोस्त का रिएक्शन
नई दिल्ली:

बिग बॉस के हर सीजन में कई कपल्स बनते देखे होंगे, उनमे से कई जोड़ियां हमने ऐसी देखी होंगी, जो शो से बाहर निकलकर अलग हो गई, लेकिन कई जोड़ियां ऐसी भी थी, जिन्हें हमने शो के बाद भी अपना रिश्ता बरकरार रखा. कुछ ने शादी करने का भी फैसला लिया तो किसी ने अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए एक और कदम आगे बढ़ाया है. इसी बीच बिग बॉस 14 के कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के 5 साल तक डेट करने के बाद शादी की खबरें सामने आई हैं. वहीं अब इस पर उनकी बेस्ट फ्रेंड बेस्ट फ्रेंड कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि जैस्मिन और अली गोनी 2025 या 26 में शादी कर सकते हैं. 

ये है मोहब्बतें के शो से फेमस हुईं कृष्णा मुखर्जी से रश विद रुच के पॉडकास्ट में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी पर पूछा गया, जो हाल ही में लिव इन में रहने लगे हैं. उन्होंने हिंट दिया कि 2025 या 2026 में शादी कर लेंगे. कृष्णा मुखर्जी ने कहा, "इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही हैं उनकी शादी, गाइज. इस साल हो रही है, एन्ड तक हो जाएगी."

कृष्णा मुखर्जी की शादी की डेट पर कन्फर्मेशन के बाद जैस्मिन की मां से पूछा गया की क्या वो बेटी जैस्मिन की शादी को सपोर्ट करते हैं, तो उन्होंने बताया की वो जैस्मिन की शादी को पूरा सपोर्ट करती हैं और चाहती हैं कि जैस्मिन की शादी जल्द से जल्द हो जाए ताकि उन्हें आराम मिल सके. अब जैस्मिन की मम्मी ने तो अपनी राय जाहिर कर दी जिसपर उनके होने वाले दामाद अली गोनी का एक चुटकी लेता हुआ रिएक्शन सामने आया उन्होंने कहा "आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी करूं? कोई छुट्टी नहीं होगी अभी. अभी आप बहुत जवान हो. अभी आप भाग दौड़ कर सकते हो."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Drug Free Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ महाअभियान | Kejriwal | Bhagwant Mann | युद्ध नशियां विरुद्ध