'राधा कृष्ण' सीरियल की राधा उर्फ मल्लिका रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, PHOTO देख फैन्स बोले- आपने तो बॉलीवुड को भी फेल कर दिया

राधा के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सिंह ने इस सीरियल से फैन्स का दिल जीत लिया था. चारों तरफ उन्होंने वाहवाही लूटी थी. वहीं बता दें कि मल्लिका सिंह रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
'राधा कृष्ण' सीरियल की राधा उर्फ मल्लिका रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल अगर भक्ति से जुड़ा हो तो देखने वालों की संख्या चार गुनी बढ़ जाती है. साथ ही कई नई और अहम जानकारी भी मिलती है. वहीं साल 2018 में राधा कृष्ण सीरियल ब्रॉडकास्ट हुआ था. इस सीरियल में राधा और कृष्ण के प्रेम और उनके बलिदान की कहानी दिखाई गई. यह सीरियल इनता पसंद किया गया कि इस सीरियल ने जमकर टीआरपी बटोरी. सीरियल के गाने को साथ ही कहानी और किरदारों ने चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि इस सीरियल में कृष्ण का किरदार सुमेध मुद्गलकर ने निभाया था. वहीं इस सीरियल में राधा का करिदार मल्लिका सिंह ने निभाया था. 

बता दें कि राधा के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सिंह ने इस सीरियल से फैन्स का दिल जीत लिया था. चारों तरफ उन्होंने वाहवाही लूटी थी. वहीं बता दें कि मल्लिका सिंह रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई स्टाइलिश तस्वीरें मौजूद हैं. जिसे देखकर फैन्स हैरान हो गए हैं. कभी वे क्राप टॉप पहने दिखाई दे रही हैं तो कभी वे स्कर्ट टॉप में नजर आ रही हैं. उनका ये फैशनेबल अवतार देख फैन्स के तो होश ही उड़ गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपको तो इस अवतार में पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपने तो बॉलीवुड को भी फेल कर दिया. बता दें कि मल्लिका सिंह कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. वे 'जय कन्हैया लाल की', 'अ सूटेबल बॉय', 'जांबाज सिंदबाद' जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं अब फैन्स उन्हें एक बार फिर राधा के रूप में देखना चाहते हैं. 
 

Advertisement

VIDEO: मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News