टीवी की बेहतरीन अदाकारा कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) और उनके हसबेंड एक्टर निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने इस साल मई में अपनी बेटी देविका का स्वागत किया. हाल में कृतिका ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. इस बार उनका जन्मदिन और भी खास हो गया, क्योंकि एक मां के रूप में ये उनका यह पहला जन्मदिन था. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है, जिसे बाद में दूसरे कई अकाउंट्स से शेयर किया गया. तस्वीर में कृतिका बेटी पर प्यार बरसाती दिख रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीर में कृतिका सेंगर अपनी मासूम सी बेटी देविका को अपनी गोद में लिए हुए प्यार करती दिख रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कृतिका ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरे इस बर्थडे को सबसे ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद. माय लिटिल वन'. तस्वीर में कृतिका अपनी आंखों को बंद किए बच्ची को गोद में उठाए बेहद प्यार से चूमती नजर आ रही हैं. तस्वीर इतनी प्यारी है कि किसी का भी दिल जीत ले.
बता दें कि निकितिन और कृतिका ने 3 सितंबर 2014 को शादी रचाई थी. कृतिका ने 13 नवंबर 2021 को अपनी गर्भावस्था की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. कृतिका फेमस टीवी एक्टर पंकज धीर की बहू और एक्टर निकितिन धीर की पत्नी हैं. कृतिका ने साल 2007 में स्टार प्लस पर आने वाले एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री की थी. कृतिका ने सबसे अधिक पॉपुलैरिटी सीरियल ‘झांसी की रानी' से हासिल की थी. इस शो में वे रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं.