KKK 14: अभिषेक कुमार, असीम रियाज नहीं शो की इस धाकड़ कंटेस्टेंट से शिल्पा शिंदे को लगता है डर 

शिल्पा शिंदे खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली हैं. अपनी धाकड़ पर्सनालिटी के लिए मशहूर शिल्पा शिंदे को शो की एक कंटेस्टेंट से बहुत डर लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKK 14: शिल्पा शिंदे को शो की इस कंटेस्टेंट से लगता है डर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे अब अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहती हैं, जिसमें कोई कंट्रोवर्सी न हो. भाभीजी घर पर हैं में अपने किरदार अंगूरी के चलते लोकप्रियता हासिल करने वालीं शिल्पा ने कहा, "मैं शो के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने वो सीजन देखा है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया और भले ही वह विनर न रहीं हो, लेकिन वो सीजन उनके नाम से ही जाना जाता है.

शिल्पा ने आगे कहा, "मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं. भगवान से प्रार्थना है, कोई कंट्रोवर्सी न हो. मेरी रियल पर्सनालिटी है, इसमें कोई फिल्टर नहीं है. इसलिए मैं शो में उतनी ही रियल रहूंगी, जितनी अपनी लाइफ में हूं". शो के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं ठीक से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हमें वहां अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं. साथ ही मेरा मानना है कि अगर आप दिमागी तौर पर मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं. इसलिए मैं खुद को दिमागी तौर पर मजबूत बना रही हूं".

Advertisement

शिल्पा ने आगे बताया कि उन्हें हर किसी से डर लगता है, लेकिन कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस उन्हें सच में डराती है. शिल्पा ने कहा, "वह एक अच्छी कंटेस्टेंट हैं. स्टंट से ज्यादा मुझे प्रतिभागियों से डर लगता है". आपको बता दें कि फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग इस साल रोमानिया में की जा रही है. शिल्पा के अलावा अन्य कंटेस्टेंट में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, असीम रियाज, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10