15 साल में बदल गया है 'किस देश में है मेरा दिल' की हीर का लुक, अदिति गुप्ता को देख फैंस बोलेंगे- 'प्रेम की हीर का नहीं कोई जवाब'

साल 2008 में आए सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में हीर बनकर लाखों दिलों पर राज करने वाली अदिति गुप्ता का 15 सालों में लुक पूरा बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
किस देश में है मेरा दिल की हीर यानी अदिति गुप्ता का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी पर ऐसी कई एक्ट्रेसेस हुई हैं, जिन्हें एकता कपूर ने बड़ा ब्रेक दिया और वे रातोंरात स्टार बन गईं, अदिति गुप्ता भी उन्हें में से एक नाम है. अदिति ने एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में हीर का किरदार निभा कर वह घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद अदिती को कई शोज में काम करने का मौका मिला. साल 2008 में आए सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में हीर बनकर दिलों पर छा जाने वाली अदिति का लुक अब काफी बदल चुका है और रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमर नजर आती हैं.

21 अप्रैल 1988 को भोपाल में जन्मीं अदिति ने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा और पूरा भी किया. साल 2010 में अदिति को एकता कपूर ने बड़ा ब्रेक दिया

Advertisement

इसके बाद अदिति डांस शो जरा नचके दिखा में भी नजर आईं. अदिति परदेस में है मेरा दिल, इश्कबाज, काल भैरव, धड़कन जिंदगी की जैसे कई शोज का हिस्सा बनी.

Advertisement
Advertisement

अदिति ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा से साल 2018 में शादी कर ली, इसके पहले दोनों काफी समय तक रिश्ते में रहे.

Advertisement

अदिति गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें साढ़े चार लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी