खतरों के खिलाड़ी 14 होस्ट रोहित शेट्टी के साथ कृष्णा श्रॉफ ने शेयर की फोटो, लिखा- 'उन्होंने मुझे हमेशा के लिए...'

कृष्णा श्रॉफ ने खतरों के खिलाड़ी 14 को 'डरावना' लेकिन 'सबसे संतोषजनक अनुभव' बताते हुए, रोहित शेट्टी के लिए पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Khatron Ke Khiladi 14: कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 शुरू होने वाला है, जिसका प्रीमियर टीवी पर 27 जुलाई से होगा. इससे पहले जैकी श्रॉफ की बेटी और एंटरप्रेन्योर कृष्णा श्रॉफ, जो भारत में एमएमए की पॉपुलैरिटी के पीछे की ताकत हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 के टीवी प्रीमियर से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया है, जो कि उनका पहला टीवी शो है. इसके चलते पोस्ट में कृष्णा श्रॉफ में वह होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी के साथ दो तस्वीरे शेयर कीं, जिनके साथ कृष्णा श्रॉफ ने लिखा कि यह शो "डरावना" था, लेकिन उनके जीवन का "सबसे संतोषजनक अनुभव" भी था. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहता है, जिसे रूम में सबसे मजबूत महिला के रूप में देखा जाता है, जब मैं यह कहती हूं तो मुझ पर विश्वास करें: खतरों के खिलाड़ी आसान नहीं था - यह मेरे जीवन का सबसे इंटेंस और चैलेंजिंग अनुभव था. मैं ईमानदारी से कहूंगी रोहित सर के प्रोत्साहन के बिना मैं वह सब कुछ नहीं कर पाती जो मैंने किया. उन्होंने मेरे लिए चीयर किया, मुझे गाइड किया और उन सभी चीज़ से परे मुझे मेरी क्षमताओं से परे पुश किया, जिसके लिए मैं भी नहीं जानती थी कि मैं उन्हें करने में सक्षम हूँ क्योंकि उन्हें मुझ पर विश्वास था. उन्होंने मुझे मेरी सीमाओं को पार करने, मेरे डर से लड़ने और बदलाव लाने में मदद की और मुझे हमेशा के लिए एक बेहतर इंसान में बदल दिया."

Advertisement

गौरतलब है कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' में कृष्णा सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, असीम रियाज, शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया और कई दूसरे सेलिब्रिटीज़ के साथ कम्पीट करते नजर आएंगे. यह शो श्रॉफ का पहला ऑन-स्क्रीन प्रोजेक्ट भी है और यह रोहित शेट्टी के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन भी है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कृष्णा श्रॉफ, बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Meeting: 19 और 20 सितंबर को Waqf पर बनी JPC की अहम बैठक, विशेषज्ञों की राय सुनेगी Committee