बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनेंगे, इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. खबर है कि इस सीजन की शुरुआत बहुत जल्द हो सकती है. बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में खुद रोहित शेट्टी इसका ऐलान भी कर चुके हैं. मेकर्स अब कंटेस्टेंट से अप्रोच भी कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' रियलिटी शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आ सकते हैं. अब अगर इन नामों पर चर्चा चल रही है तो जरूर ये शो में शामिल भी हो सकते हैं क्योंकि धुंआ भी वहीं उठता है जहां आग होती है लेकिन ये सच निकला तो ऐसा लगेगा जैसे कि ये शो केवल उन सितारों को मौका देने के लिए आता है जो बिग बॉस में बाजी नहीं मार पाते. जैसे ये कोई कॉन्सोलेशन प्राइज हो.
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
बिग बॉस 17 से स्टार बन चुके अभिषेक कुमार इन दिनों खूब चर्चा में है. दावा है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है.हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है कि अभिषेक कुमार शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं.
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
बिग बॉस 17 से ही पॉपुलर हुईं मन्नारा चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में कहा जा रहा है कि मन्नारा की एंट्री हो सकती है. मेकर्स उन्हें इसका ऑफर दे चुके हैं.
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
बिग बॉस 17 को जीतकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले मुनव्वर फारूकी को लेकर भी खबर है कि वे खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बन सकते हैं. मुनव्वर को इस शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. फैंस भी उन्हें इस रियलिटी शो में देखना चाहते हैं.
समर्थ जुरेल (Samarth Jurel)
बिग बॉस 17 में नजर आ चुके समर्थ जुरेल का नाम भी इस लिस्ट में रखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि समर्थ इस शो में आने के लिए बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड हैं. वे भी इस शो में दिख सकते हैं.
मनीषा रानी (Manisha Rani)
बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रहीं मनीषा रानी इन दिनों 'झलक दिखला जा' में अपने जलवे बिखेर रही हैं. अब दावा है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ सकती हैं. मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है.
जिया शंकर (Jiya Shankar)
बिग बॉस ओटीटी का ही हिस्सा रहीं जिया शंकर भी खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन में नजर आ सकती हैं. कई फैन पेज के अनुसार, जिया को शो में लाने के लिए मेकर्स कोशिश कर रहे हैं.
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
इन दिनों 'झलक दिखला जा' में अपने डांस का हुनर दिखा रहे शोएब इब्राहिम भी रोहित शेट्टी के रियलिटी शो के नए सीजन में नजर आ सकते हैं. फैंस और मेकर्स दोनों उन्हें इस शो में देखना चाहते हैं.
शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra)
'नागिन 5' से फेमस हो चुके शरद मल्होत्रा भी इस बार खतरों का सामना करते नजर आ सकते हैं. खबर है कि मेकर्स उन्हें अप्रोच कर चुके हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनेंगे.