'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा से लेकर शीजान खान तक, ये हैं 'खतरों के खिलाड़ी' के 14 कंटेस्टेंट, देखें तस्वीरें

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के कंटेस्टेंट अपने डेली अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसके चलते हाल ही में गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस के साथ शेयर किया था कि स्टंट करते हुए उन्हें चोट लग गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ये हैं खतरों के खिलाड़ी के 13 कंटेस्टेंट, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के कंटेस्टेंट की बीते दिनों हमने एक लिस्ट आपको बताई थी. लेकिन उस लिस्ट में कई प्रतियोगियों के नाम नहीं शामिल थे पर अब हम आपके लिए तस्वीरों समेत 14 कंटेस्टट की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं. इनमें गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा से लेकर बीते दिनों तुनिशा शर्मा के केस में सुर्खियों मे रहे शीजान खान का नाम शामिल है. इसके अलावा इन तस्वीरों में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन का खूबसूरत नजारा भी आपको दिखने के लिए मिलेगा. 

होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग केप टाउन में शुरू हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें इस शो के प्रतियोगी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. शनिवार को शो का हिस्सा बन रहे रोहित बोस रॉय ने को कंटेस्टेंट्स के साथ कई तस्वीरों को शेयर किया.

Advertisement

इसके अलावा एक्टर रोहित शो के एक एक कंटेस्टेंट के साथ अलग अलग तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि अन्य सेलेब्स भी खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इनमें शीजान खान ने एक खास कैप्शन के साथ खुशनुमा तस्वीर शेयर की है. इतना ही नहीं गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर किया है कि वह शो के सेट पर स्टंट करते हुए घायल हो गई थीं, जिसकी उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी. 

Advertisement

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

Featured Video Of The Day
Missing Mansingh News: मजदूर मानसिंह पटेल जिंदा या मुर्दा, SIT रिपोर्ट में क्या मिला?