Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती खतरों के खिलाड़ी की चमचमाती ट्रॉफी, मिले इतने लाख रुपये

Khatron Ke Khiladi 12 के विनर का इंतजार खत्म हो गया है. जी हां रोहित शेट्टी ने तुषार कालिया को जीत की ट्रॉफी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तुषार कालिया ने जीती खतरों के खिलाड़ी की चमचमाती ट्रॉफी
नई दिल्ली:

Khatron Ke Khiladi 12 के विनर का इंतजार खत्म हो गया है. जी हां रोहित शेट्टी ने तुषार कालिया को जीत की ट्रॉफी दी है. सभी की बीच कांटे की टक्कर थी, फिर भी फिनाले में तुषार, फैसल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर पहुंचे थे. सभी को रिजल्ट का इंतजार था वहीं रविवार की रात रोहित शेट्टी ने इस सीजन के विनर का नाम एनाउंस किया और तुषार कालिया को चमचमाती ट्रॉफी और साथ ही 20 लाख रुपये भी दिए.

आपको बता दें कि तुषार कालिया को इस जीती हुई रकम के साथ ही एक कार मारुती सुजुकी स्विफ्ट भी दी गई है. तुषार अपने विनर की एनाउंसमेंट सुन हैरान रह गए और ट्रॉफी हाथ में मिलते ही उन्होंने अपने इंस्टा एकाउंट पर फैन्स साथ इस खुशी के पल को भी साझा किया. बता दें तुषार को फैन्स और उनके साथियों ने उन्हें जमकर प्यार दिया. सभी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

तुषार कालिया के बारे में बताएं तो वो एक कोरियोग्राफर हैं. साथ ही वे कई रियलिटी शोज के जज भी रह चुके हैं. इसलिए उन्होंने हर टास्क को काफी आराम और फ्लेक्सिबिलिटी से किए. इस पूरे सीजन में तुषार ने कई ऐसे पल भी दिए जिसे उनके फैन्स हमेशा याद रखेंगे. वहीं ट्रॉफी देख एक फैन ने कहा सर आप डिजर्व करते हो तो वहीं दूसरे ने कहा क्या बात है सर. 

VIDEO:एआर रहमान, विक्रम और तृषा को मुंबई एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका