Khatron Ke Khiladi 12: आखिर क्यों रुबीना दिलैक को सुलाना चाहते हैं खतरों के सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ मजेदार Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना सोने की तैयारी कर रही हैं  लेकिन इस बीच उनके कमरे में मोहित, कनिका और निशांत आ जाते हैं और उनसे के मेडल के बारे में पूछने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खतरों के खिलाड़ी का नया प्रोमो है मजेदार
नई दिल्ली:

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' का धमाकेदार सीजन चल रहा है. हर हफ्ते खिलाड़ियों को रोहित शेट्टी अलग-अलग और काफी चैलेंजिंग स्टंट्स देते हैं, जिन्हें खिलाड़ी डर-डर के ही सही लेकिन पूरा कर लेते हैं. रोहित शेट्टी हर हफ्ते खिलाड़ियों को अलग-अलग स्टंट देते हैं और इस बार तो के मेडल (K Medal) के लिए रेस लड़ी जाएगी. इसे लेकर खिलाड़ी काफी डरे हुए भी हैं. ऐसे में खिलाड़ी रुबीना के पास पहुंचे, जिन्हें नींद में स्टंट को लेकर कई सारे सपने आते हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें रूबीना दिलैक स्टंट के बारे में खिलाड़ियों को बताती नजर आ रही हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं रुबीना का यह मजेदार वीडियो.

टेली मसाला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ये लेटेस्ट मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना सोने की तैयारी कर रही हैं  लेकिन इस बीच उनके कमरे में मोहित, कनिका और निशांत आ जाते हैं और उनसे के मेडल के बारे में पूछने लगते हैं, और कहते हैं कि रुबीना तुम सो जाओ सपने में क्या दिखेगा ये बताना. इस पर रुबीना नींद में खिलाड़ियों को स्टंट के बारे में बताती हैं, जिसे सुनकर खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगते हैं. लेकिन जैसे ही के मेडल के बारे में खिलाड़ी रुबीना से पूछते हैं तो वे नींद से जाग कर सभी को अपने कमरे से भगा देती हैं.

बता दें कि ये इंट्रेस्टिंग एपिसोड शनिवार रविवार को टेलीकास्ट किया जायेगा. इस बार ये और ज्यादा मजेदार होने वाला है, क्योंकि खिलाड़ियों को के मेडल के लिए स्टंट्स करने होंगे.आपको बता दें कि के मेडल जीतने वाला खिलाड़ी सीधे फाइनल्स में पहुंचता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये के मॉडल कौन जीतता है. अब तक जन्नत जुबैर, रुबीना दिलैक, तुषार कालिया और मोहित काफी अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं. इनके बीच शो में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती' - BJP मुख्यालय से PM Modi का संबोधन