खतरों के खिलाड़ी 11: सेट पर लड़कों ने मचाया धमाल, भोजपुरी गाने पर यूं किया डांस...देखें Video

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से यह वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी लड़के एक भोजपुरी गाने पर जमकर धमाल मचाते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खतरों के खिलाड़ी 11 से वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी 11 इन दिनों टीवी पर दिखाया जा रहा है. यह शो बीते कुछ समय से काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो की शूटिंग इस बार केप टाउन में हुई है. यहां से शूटिंग के दौरान कंटेस्टेंट अपनी खूबसूरत तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए देखे जाते थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान इन कंटेस्टेंट ने खूब मस्ती की है और इस बात का सबूत उनका यह लेटेस्ट वीडियो भी देता है. सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भाग लेने वाले लड़कों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

खतरों के खिलाड़ी 11 से वायरल हुआ वीडियो

टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट भोजपुरी गाने ‘राजा राजा राजा करेजा में समा जा' पर खूब मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में आप अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, वरुण सूद, अभिनव शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह को देख सकते हैं. वीडियो में आदित्य सिंह जोर-जोर से गाना गाते हुए सुने जा सकते हैं. खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस पर लोगों के भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

इन जाने-माने सितारों ने लिया है भाग

बता दें, टीवी पर इन दिनों दर्शक खतरों के खिलाड़ी का सीजन 11 देखे रहे हैं, जो बीते कुछ समय से अपनी शूटिंग को लेकर खूब सुर्खियों में रहा था. शो में इस बार कई जाने-माने चेहरों ने भाग लिया है. श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल, अनुष्का सेन, राहुल वैद्य, वरुण सूद, आदित्य विशाल सिंह, सना मकबूल, निक्की तंबोली, महक चहल और सौरभ राज जैन जैसे सितारे इस बार डर का सामना करते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका