KBC 13: ये हैं वो सबसे मुश्किल 7 करोड़ के सवाल, जिसका उत्तर देने में छूट गए थे कंटेस्टेंट के पसीने, क्या आप दे पाएंगे उत्तर ?

अगर आप भी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सवालों के जवाबों को देना चाहते हैं तो ये है वो सबसे मुश्किल 7 करोड़ के सवालों की लिस्ट क्या आप दे पाएंगे उत्तर ?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये हैं वो सबसे मुश्किल 7 करोड़ के सवाल
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) यानी की KBC का हर सीजन ही हिट रहता है. यह शो छोटे पर्दे के सबसे हिट शो मे शामिल है. यह एक ऐसा शो है जहां लोग अपने टैलेंट के बूते पर करोड़ों रुपयों की धनराशि जीत जाते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कहते हैं कि काश हम भी इस सवाल का जवाब दे पाते. तो चलिए, हम लेकर आए हैं आपके लिए केबीसी के वो 7 करोड़ के सवाल जिसका उत्तर देने पर छूट गए थे कंटेस्टेंट के भी पसीने. 

हेक्टर (Hector) जो सूरत में आने  वाला पहला ब्रिटिश व्यपारी जहाज था उसके कप्तान कौन थे ?

KBC


A- पॉल कैनिंग 
B- विलियम हॉकिन्स 
C- थॉमस रो
D- जेम्स लैंस्डर

नेता सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी ? 

KBC

A- कैथे सिनेमा हॉल
B- फॉर्ट कैंनिंग पार्क
C- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
D- नेशनल गैलरी सिंगापुर

16 अक्टूबर 1868 को अंग्रेजों के हाथों निकोबार द्वीप समूह बेचने के बाद भारत में किन औपनिवेशिक शक्ति का अंत हो गया ? (5 करोड़)


A- बेल्जियम
B- इटली
C- डेनमार्क
D- फ्रांस


दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी के 2. की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली महिला कौन है  ?
A- जुनको तोबेई 
B- वांडा रुत्किविक्ज़
C- तामे बातानाबे
D- चांताल मौधुई


डरबन, प्रिटोरिया और जोहान्सबर्ग में 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल कल्बस का नाम क्या था ?

A- ट्रुथ सीकर्स 
B- नॉन-वायलेंट्स
C- पैसिव रेज़िस्टर्स 
D- नॉन- कोऑपरेटर्स 

1867 में किसने पहला स्टॉक टिकर का अविष्कार किया था ? 
A- एडवर्ड कैलहन
B- थॉमस एडिसन 
C- डेविड गेस्टेटनर 
D- रॉबर्ट बार्कले


 

Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News
Topics mentioned in this article