अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 के होस्ट के रूप में टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका प्रीमियर 11 अगस्त, 2025 को होगा. इस सीजन के साथ दिग्गज अमिताभ बच्चन न केवल भारत के सबसे पसंदीदा क्विज शो में से एक KBC को वापिस ला रहे हैं, बल्कि कथित तौर पर भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले होस्ट भी बन रहे हैं.
KBC के लिए कितनी फीस लेते हैं अमिताभ बच्चन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के लिए प्रति एपिसोड लगभग 5 करोड़ रुपए कमाएंगे. वहीं यह शो हफ्ते में पांच दिन टेलीकास्ट होता है, ऐसे में उनकी साप्ताहिक कमाई लगभग 25 करोड़ रुपए होगी. हालांकि इस बारे में KBC की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आधिकारिक तौर पर अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी होस्ट की रेस में आगे होंगे और इस दौड़ में सलमान खान को पछाड़ देंगे.
क्या सलमान खान टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं?
जहां अमिताभ बच्चन KBC की शूटिंग हफ्ते में 5 दिन कर रहे हैं, वहीं सलमान खान बिग बॉस के लिए हफ्ते में एक बार शूटिंग करते हैं. ऐसे में भुगतान की बात करें तो इस स्थिति में सलमान का भुगतान ज्यादा हो सकता है. वहीं दूसरी ओर इस बारे में कुछ स्पष्ट तरीके से नहीं कहा जा सकता है.
बच्चन के शो छोड़ने की अफवाह झूठी साबित हुईं
इस साल की शुरुआत में, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि अमिताभ बच्चन निजी कारणों से केबीसी छोड़ सकते हैं. कुछ रिपोर्टों में तो यह भी कहा गया था कि सलमान खान शो के होस्ट बनने के लिए बातचीत कर रहे थे. हालांकि, सोनी टीवी की ओर से एक आधिकारिक प्रोमो के साथ बच्चन की वापसी की पुष्टि के बाद इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है.
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन और सलमान खान, दोनों ही भारतीय टेलीविजन के सबसे भरोसेमंद नामों में से हैं, लेकिन मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि अमिताभ बच्चन की केबीसी से होने वाली कमाई ने उन्हें सलमान खान के बिग बॉस के पारिश्रमिक से आगे रखा है, कम से कम अभी के लिए तो मान सकते हैं.