KBC 16: एक ही परिवार के दो कंटेस्टेंट पहुंचे 7 करोड़ के सवाल पर, ज्ञान देख दंग रह गए अमिताभ बच्चन

KBC 16 को इस हफ्ते एक साथ दो करोड़पति मिलने वाले हैं. सोनी टीवी ने नया प्रोमो शेयर कर फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 16 में 7 करोड़ के सवाल पर पहुंचे एक ही परिवार के दो लोग
नई दिल्ली:

KBC 16 यानी कौन बनेगा करोड़पति 16 में कोई करोड़ वाले सवाल तक पहुंच जाए ऐसा कभी किसी एपिसोड में देखने को मिलता है लेकिन फिलहाल इस शो में एक्साइटमेंट चरम पर है क्योंकि इस शो में एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टें को 7 करोड़ के सवाल का सामना करने को मिला. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतनी बड़ी रकम के लिए वो कौनसा सवाल पूछा जाएगा और क्या ये कंटेस्टेंट उस सवाल की गुत्थी सुलझा पाएंगे? ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. फिलहाल हम आपको इन कंटेस्टेंट के बारे में बता देते हैं.

सोनी ने शेयर किया जबरदस्त प्रोमो

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में उन दो कंटेस्टेंट से मिलवाया गया है जो सात करोड़ के सवाल तक पहुंचे हैं. प्रोमो में बताया गया है कि 23, 24 और 25 सितंबर के एपिसोड बिल्कुल भी मिस ना करें. बिग बी प्रोमो में कहते हैं, हो जाइए तैयार क्योंकि इन तीन दिनों में लिखा जाएगा इतिहास. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी एक ही परिवार के हैं.

इन दो कंटेस्टेंट के नाम हैं उज्जवल प्रजापति और चंद्र प्रकाश. ये दोनों ही लड़के सात करोड़ के सवाल का सामना करने वाले हैं. अब सबका दिमाग एक ही दिशा में चल रहा है कि आखिर सात करोड़ जैसी बड़ी रकम के लिए कौनसा सवाल पूछा जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं और बिना घबराए खेलने की सलाह दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025