कौन बनेगा करोड़पति 16 का ये है 1 करोड़ का सवाल, आप दे पाएंगे जवाब

कौन बनेगा करोड़पति के16वें सीजन में एक करोड़ का सवाल लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट नरेशी से पूछा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन बनेगा करोड़पति 16 में ये था एक करोड़ का सवाल
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है, जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी होस्टिंग से फैंस का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो में उन्हें पहली कंटेस्टेंट मिली, जो कि एक करोड़ के सवाल तक पहुंची. लेकिन वह उसका जवाब नहीं दे पाईं. यह थीं नरेशी मीना, जो एक करोड़ के सवाल पर तो पहुंच गईं. लेकिन जवाब ना देने का फैसला करके वह शो से 50 लाख की राशि जीतकर जाने का फैसला करती हैं. 

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में सवई माधोपुर राजस्थान की रहे वाली नरेशी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा कि लीला रो दयाल ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए किसे हराया? बहुत सोचने के बाद, नरेशी ने बताया कि वह विकल्प बी और डी के बीच उलझन में है. हालांकि, वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और शो छोड़ने का फैसला करती हैं. इसके चलते वह 50 लाख रुपए की धनराशि लेकर शो से बाहर निकलने की घोषणा करती हैं. लेकिन जब उन्होंने ऑप्शन ए) लोटी डोड का चुना तो वह गलत जवाब निकला. जबकि बिग बी ने बताया कि सही जवाब बी) ग्लेडिस साउथवेल है. 

Advertisement

गौरतलब है कि  महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर  नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. वहीं शो में उन्होंने होस्ट को बताया कि उन्हें 25 से 50 लाख रुपए की जरुरत प्रोटोन थैरेपी के लिए है. इस दौरान सुपरस्टार ने नरेशी के साहस की सराहना की.बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर आप देख सकते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब