KBC 16 की ये कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के साथ कर रही थी फ्लर्ट, शरमा कर बिग बी बोले - चलिए चाय पर चलते हैं

KBC 16 में आई एक ऐसी कंटेस्टेंट जो बिग बी के साथ करती दिखी फ्लर्ट. शरमा कर बिग बी बोले चाय पर चलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती दिखी कंटेस्टेंट
Social Media
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कंटेस्टेंट को चाय डेट पर ले जाने की इच्छा जाहिर की. ऐसा तब हुआ जब राजस्थान के जोधपुर की कंटेस्टेंट साक्षी पंवार ने दिग्गज एक्टर के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. एपिसोड के दौरान साक्षी पंवार, जो सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम की तैयारी कर रही हैं उन्होंने बिग बी की उनके लुक और परफ्यूम की तारीफ की. उन्होंने कहा, "जब आप गिफ्ट देने आए थे तो आप मेरे पास में खड़े थे. सर क्या खुशबू थी आपसे. प्लीज आप बताएं आप कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं. मैं वो परफ्यूम खरीदूंगी. तारीफ सुनकर ब्लश करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "साक्षी जी एक बात बताएं आपको? खेल वेल को मारिए गोली, चलिए हम और आप चाय पीते हैं, जरा घूम कर आते हैं. माता पिता जी क्षमा चाहेंगे.”

साक्षी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा, "सर, क्या मैं आपसे एक बात कह सकता हूं? आप बहुत हैंडसम दिख रहे हैं. मैं आपको देखने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं. आपको मेकअप की जरूरत नहीं है. वे बार बार आकर मेकअप क्यों करते हैं?"

एक्टर ने भी यही बात मानी और उनसे कहा, "कृपया उन्हें बताएं कि वे मुझे परेशान करने क्यों आते हैं?" यहां बिग बी का इशारा सीधे मेकअप आर्टिस्ट की तरफ था. बता दें कि बिग बी अक्सर ही कंटेस्टेंट्स के साथ इस तरह मस्ती करते नजर आते हैं. इसके पीछे उनका मकसद केवल उनको नवर्स होने से बचाना होता ताकि वो फ्री होकर आराम से खेल सकें और ज्यादा से ज्यादा रकम जीत कर लौट सकें.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar