जब लंदन एयरपोर्ट पर रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से उधार मांगे पैसे, अपने कानों पर यकीन नहीं कर पाए बिग बी

KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद किया और उनसे जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन और रतन टाटा की मुलाकात का किस्सा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड के दौरान रतन टाटा के विनम्र स्वभाव की तारीफ की. मेकर्स ने एपिसोड का एक नया टीजर रिलीज किया है. इसमें आप देखेंगे कि अमिताभ ने बताया कि रतन टाटा 'बहुत ही सरल इंसान' थे और उन्होंने उस दिन को याद किया जब वे दोनों एक ही फ्लाइट में एक साथ यात्रा करते वक्त मिले थे. बता दें कि रतन टाटा का 10 अक्टूबर की रात 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

अमिताभ ने रतन टाटा के बारे में बात की
इस एपिसोड में मेहमान बोमन ईरानी और फराह खान शामिल थे. एपिसोड में अमिताभ ने कहा, "क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता. बहुत ही सरल इंसान. एक बार हुआ ये कि हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे लंदन."

'मुझे यकीन नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कहा'
अमिताभ ने आगे कहा, "अब जो लोग उनको लेने आए थे वो चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें तो वो फोन करने के लिए फोन बूथ में गए. मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था. थोड़ी देर बाद वो आए और मुझे यकीन नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कहा! "अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं!" 

दो दशक से ज्यादा समय तक नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले ग्रुप के चेयरमैन रहे टाटा ने 10 अक्टूबर को रात 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सलमान खान और अजय देवगन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तक कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के दिग्गज के लिए शोक और याद के संदेश लिखे. केबीसी के लेटेस्ट सीजन के एपिसोड रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया