KBC 16 में अमिताभ बच्चन से हो गई बड़ी गलती, किसी को बताया किसी की पत्नी, बदल कर रख दिया इतिहास

KBC 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन से भारी गलती हो गई. गलती भी ऐसी कि उससे जुड़े शख्स ने इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर कर केबीसी से सफाई मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KBC 16 में हो गई बड़ी चूक
नई दिल्ली:

KBC 16 यानी कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा की स्टार जुबैदा के जीवन को गलत तरीके से पेश करने वाले एक सवाल पर विवाद छिड़ गया. इस एपिसोड में वरुण धवन और सीरीज सिटाडेल हनी बनी के डायरेक्टर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस एपिसोड को जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद की आलोचना का सामना करना पड़ा जिन्होंने शो की आलोचना की और कहा कि इसमें रिसर्च की कमी है. शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने वरुण और डायरेक्टर राज निदिमोरू से एक सवाल पूछा: "कौन सी एक्ट्रेस अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मर गई?" जवाब के विकल्प थे सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा.

थोड़ी देर विचार-विमर्श और सिटाडेल: हनी बनी के लेखक को कॉल करने समेत अपनी तीन लाइफलाइन में से दो का इस्तेमाल करने के बाद वरुण और राज ने जुबैदा को लॉक किया. इस जवाब को सही बताया गया. फिर बिग बी ने बताया कि जुबैदा ने महाराजा हनवंत सिंह से शादी की थी और विमान दुर्घटना में उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि जुबैदा के जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं. शो मेकर्स ने जनता को कनफ्यूज कर दिया. ये गलती जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद की नजर में पड़ी तो उन्होंने तुरंत पॉइंट आउट किया.

जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने तुरंत इस गलती की तरफ इशारा किया. असल में उनकी मां की शादी महाराजा हनवंत सिंह से नहीं बल्कि हैदराबाद के महाराज नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर से हुई थी. खालिद ने एक्स पर इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और लिखा, "यह मेरी दिवंगत मां जुबैदा बेगम हैं. जब आलम आरा बनाई गई थी तब उनका जन्म नहीं हुआ था. इस गलती के लिए कार्यक्रम में कम से कम माफी तो मांगनी ही चाहिए. कौन बनेगा करोड़पति... जो भी फैसला करे, मैं केबीसी पर सफाई देने की अपील करता हूं. जुबैदा (धनराजगीर) एक मशहूर एक्ट्रेस थीं जिन्होंने आलम आरा में काम किया था. मेरी मां जुबैदा नहीं जो एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan