KBC में आए इस कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने मांगा जमीन का टुकड़ा, सुनाया ठगी से जुड़ा मजेदार किस्सा

केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति में कई कंटेस्टेंट आते हैं और अमिताभ बच्चन उनसे अतरंगी बातें भी करते हैं. बिहार के इस कंटेस्टेंट के साथ बिग बी ने यह ठगी का किस्सा शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KBC के कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने क्यों मांगा का जमीन का टुकड़ा
नई दिल्ली:

सोनी चैनल के कौन बनेगा करोड़पति 16 में अकसर कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. कई मजेदार कंटेस्टेंट आते हैं और अमिताभ बच्चन भी उनके साथ कई तरह की बातें करते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा भी कंटेस्टेंट आया जिससे अमिताभ बच्चन ने अपने लिए एक जमीन का टुकड़ा मांगा. बिहार के पटना के अभिनव किशोर जब हॉट सीट पर आए तो अमिताभ बच्चन ने खेल के दौरान उनसे काफी मजेदार बातें की. अभिनव किशोर का ग्रहों का वैज्ञानिक बनना है. अर्थ साइंस को लेकर उनकी जानकारी भी कमाल की थी.

अमिताभ बच्चन ने मांगा जमीन का टुकड़ा

केबीसी के गेम के दौरान अभिनव ने अपनी एक रिसर्च पर अमिताभ बच्चन से बात की और बताया कि इंसान जल्द ही मंगल का सफर करना शुरू कर देगा. अमिताभ बच्चन ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अगर आप कभी अंतरिक्ष में जाएं, खासकर मंगल ग्रह पर, तो मेरे लिए भी एक जमीन का टुकड़ा जरूर सुरक्षित कर लेना. और याद रखना कि हमने केबीसी एक साथ खेला था.' इस पर अभिनव ने हंसते हुए जवाब दिया कि मंगल ग्रह पर कई क्रेटर्स हैं जिनका नासा ने नामकरण किया है. मैं नासा से जरूर कहूंगा कि एक क्रेटर ढूंढे और उसे नाम दें द ग्रेट बिग बी. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह तो शानदार है. लेकिन ऐसा होता है कि जो इन्हें ढूंढता है, उसी के नाम पर इनके नाम रखे जाते हैं. मेरा नाम बहुत साधारण है, इसे अमिताभ ही रहने दो...अमिताभ बच्चन. 

अमिताभ बच्चन के साथ अमेरिका में हुई ठगी

इसी बात पर अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार किस्सा सुनाया, 'कुछ साल पहले, लॉस एंजिल्स में, मेरी मुलाकात एक सज्जन से हुई, जो अंतरिक्ष में सितारों के नाम रखने के काम से जुड़े हुए थे. उन्होंने समझाया कि आप अपने नाम पर अंतरिक्ष में एक तारे का नाम रख सकते हैं, और इसे आपकी संपत्ति माना जाएगा. मैं काफी हैरान हुआ और पूछा कि क्या यह वाकई संभव है. उन्होंने मुझे कुछ सितारों की एक सूची दिखाई, और कहा कि मैं कोई एक तारा चुन सकता हूं और इसका नाम मेरे नाम पर रखा जाएगा. मैं तैयार हो गया और उन्हें पैसे भी दे दिए. और मुझे एक प्रमाणपत्र भी मिला. लेकिन जब मैं भारत लौटा और इस बारे में पता चला, तो मुझे बताया गया, सर, आपको मूर्ख बनाया गया है, ऐसी कोई चीज नहीं है. इसलिए, मेरे दोस्त, अगर आप कभी मंगल ग्रह पर जाएं, तो सावधान रहें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar