KBC 13: रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा से पूछे गए 13वें सवाल का जवाब देने में फेल हो रहे लोग, आप बता पाएंगे?

कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर हुए 'शानदार शुक्रवार' के दिन बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा ने जीते 25 लाख
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर हुए 'शानदार शुक्रवार' के दिन बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पहुंची. दोनों ने मिलकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ इस दौरान जमकर मस्ती की. जेनेलिया डिसूजा ने इस दौरान अमिताभ से रितेश देशमुख की शिकायत भी की कि वो अब उनके लिए गाना नहीं गाते हैं. रितेश ने भी मौका पाकर उनके लिए यहां गाना गया और कुछ रोमांटिक सीन भी दिखाएं. दोनों के खेल की बात करें तो उन्होंने 25 लाख रुपये की धनराशि जीती और इसे वो इंपेक्ट फाउंडेशन, जो टाटा मेमोरियल अस्पताल से जुड़ा हुआ है उसमें डोनेट करेंगे.

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा से अमिताभ बच्चन ने ये सवाल पूछे...

1. हैंडलवाल, हॉर्सशू, पेंसिल और टूथब्रश किसके प्रकार हैं?

- मूंछे

2. इनमें से क्या गोवा का एक मीठा पकवान हैं?

- बेबिंका

3. फिल्म जाने तू या जाने ना में इनमें से क्या जय के सच्चा 'रंझौर का राठौर' बनने के शर्तों में से नहीं है?

- शादी करना

4. इनमें से कौन सा शब्द किसी भाषा 'हैलो' कहने के लिए इस्तेमाल नहीं होता है?

- आडिओस

5. यह कौन सा आसन है?

- त्रिकोणासन

6. फिल्म 'अर्थ' के इस गाने में कौन से अभिनेता नजर आए?

- राज किरण

7. पोप फ्रांसिस किस देश से हैं?

- अर्जेंटीना

8. इस झील का नाम क्या है, जिसका निर्माण उल्कापिंड के टकराने से हुआ था?

- लोणार झील

9. आर्टिकेचर में आम तौर पर किसका वर्णन करने के लिए आयोनिक, कोरिंथिन और डोरिक का प्रयोग किया जाता है?

- कॉलम

10. इनमें से क्या डैन ब्राउन के उपन्यासों पर आधारित रॉबर्ट लैंगडन की फिल्म सीरीज की सूची को पूरा करेगा?

- इनफॉर्नो

11. वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक किसने बनाए हैं?

- रोहित शर्मा

12. इनमें से कौन हिंदू पौराणिक कथाओं में वर्णित पति-पत्नी का जोड़ा नहीं है?

- नकुल - विजया

13. सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इंस्टाग्राम एकाउंट किसका है?

- इंस्टाग्राम
 

यह वीडियो भी देखें: एक्टर विनय आनंद की रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म, बताया अपने करियर के बारे में

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE