Bigg Boss 15: कैटरीना कैफ ने लगाई सलमान खान की क्लास, यूं डांस करने लगे एक्टर- देखें Video

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान और कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) पर खूब धमाल मच रहा है. शो के आगामी एपिसोड में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर कैटरीना कैफ ने सलमान खान की क्लास लगा दी. शो का एक प्रोमो वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान टेबल के आमने-सामने बैठे हुए हैं और रोहित शेट्टी उनके नजदीक खड़े हैं. तभी शुरू होता है बातों का सिलसिला.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रोहित शेट्टी से कहती हैं: "सलमान खान (Salman Khan) शूट पर हमेशा लेट आते हैं. यह सुनकर सलमान कहते हैं 'कबूल है.' इसके बाद कैटरीना कहती हैं कि सलमान को उनके लिए एक गाना, गाना होगा. इसके बाद सलमान 'ओ मेरे दिल के चैन' गाना गाते हैं और साथ में फनी डांस करने लगते हैं. सलमान को डांस करता देख कैटरीना और रोहित हंसने लग जाते हैं. बिग बॉस 15 में सलमान जहां हर हफ्ते केंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं तो इस बार कैटरीना ने उन्हीं की क्लास लगा दी.

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर थियेटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में लंबे समय बाद कैटरीना और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और निकितन धीर भी नजर आएंगे. फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होगी.

ये वीडियो भी देखें: Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?