Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 से इविक्ट हुई एक और कंटेस्टेंट, लोग बोले- सलमान खान को...

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन में से एक का इविक्शन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kashish Kapoor is EVICTED: बिग बॉस 18 से बाहर हुईं कशिश कपूर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता फैमिली वीक रहा. जहां कंटेस्टेंट इमोशनल होते हुए नजर आए. हालांकि चाहत पांडे की मम्मी के अविनाश मिश्रा पर वार ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया. इसके बाद BB18 के लेटेस्ट एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन, चुम दरंग, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर के फैमिली मेंबर्स ने एंट्री ली. लेकिन अब सलमान खान का वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें होस्ट द्वारा जहां कंटेस्टेंट की क्लास लगेगी तो वहीं शॉकिंग इविक्शन देखने को मिलेगा. इसी बीच रिपोर्ट्स सामने आई है कि सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक का पत्ता शो के फिनाले से पहले कट गया है. इसे देखने के बाद जहां कुछ फैंस काफी निराश हैं तो वहीं कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

कशिश कपूर का टूटा विनर बनने का सपना | Kashish Kapoor Out Of Bigg Boss 18 Show

खबरों के अनुसार, इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन में से एक कंटेस्टेंट इविक्ट हो गया है, जो कि वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर हैं. 

इस खबर को सामने आने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, कशिश तुम स्ट्रॉन्ग लड़की हो. कशिश ने पहले ही कहा था कि ये लोग मुझे टॉप 5 में नहीं लेकर जाएंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, ईशा को बचाने के लिए कशिश को निकलना ही था. तीसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार बिग बॉस और सलमान खान को चैन की सांस मिलेगी. चौथे यूजर ने लिखा, रजत दलाल का हर एंगल चला गया, सारा, यामिनी, ईडन और अब कशिश. यही चुम की मम्मी ने रजत के लिए कहा था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, आखिरी वीकेंड का वार पर सलमान खान ने कशिश कपूर की अविनाश मिश्रा पर लगाए झूठे इल्जामों पर क्लास लगाई थी. वहीं एपिसोड के आखिर में कशिश होस्ट और मेकर्स को खरी खोटी सुनाती दिखीं थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Arrest: अनशन स्थल से प्रशांत किशोर जबरन अरेस्ट! समझें पूरे माजरा