बिग बॉस 18 में प्रियंका जग्गा को कॉपी कर रही ये कंटेस्टेंट, खुद को समझ रही सबसे बड़ी खिलाड़ी

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा की याद फिर से आ गई है, जो कि बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट को देखकर लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 18 की कशिश कपूर को देख आई प्रियंका जग्गा की याद
नई दिल्ली:

बिग बॉस टीवी का वह रियलिटी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट की रियल पर्सनैलिटी दर्शकों का ध्यान खींचती है. हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कंटेस्टेंट जरुर होता है, जो या तो किसी पिछले सीजन के कंटेस्टेंट को कॉपी करता है या फिर उसके कैरेक्टर में झलक दिखती है. बिग बॉस 10 में एक कंटेस्टेंट आई थी प्रियंका जग्गा. बोलने में तेज तर्रार और बहुत ही कर्कश. कभी उन्हें शांति से बात करते हुए देखा ही नहीं गया. हमेशा गाली-गलौज लड़ाई और वीकेंज का वार में सलमान खान के साथ भी मुंहजोरी. अब बिग बॉस 18 में हमें एक ऐसी कंटेस्टेंट नजर आ रही है जिसमें प्रियंका जग्गा की झलक साफ दिख रही है. ये कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर है. 

कशिश कपूर को बहुत ही लाउड बोलते हुए सुना जा सकता है. कशिश कुछ ऐसे बिहेव कर रही है जैसे वो बिग बॉस के बारे में सब कुछ जानती है. बाकी कंटेस्टेंट के साथ गाली-गलौज भी कर रही है. कुल मिलाकर जिस तरह की पर्सनेलिटी वो दिखा रही हैं, वो पूरी तरह से प्रियंका जग्गा की याद दिला रही है.

Advertisement

कशिश की बात करें तो वह इन दिनों बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं और इससे पहले वह स्पलिट्सविला में नजर आ चुकी हैं. शो में उन्हें लड़कों के फिजिक और बॉडी के बारे में बात करते हुए देखा गया. वहीं शो के कंटेस्टेंट में वह विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा से भिड़ती हुई नजर आईं. जबकि एपिसोड देखकर ऐसा लग रहा है कि लव एंगल बनाना चाहती हैं. कभी करणवीर मेहरा तो कभी दिग्विजय राठी के साथ भी उन्हें पैचअप करते देखा गया. कुल मिलाकर डेढ़ हफ्ते में कशिश कपूर की पर्सनैलिटी को देख बिग बॉस 10 की प्रियंका जग्गा की याद आ जाती है. 

Advertisement

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच काफी बहस और लड़ाई देखने को मिली. वहीं बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों एक-दूसरे को मारने पीटने दौड़े. इसके चलते काफी हंगामा हुआ. हालांकि दोनों को हिंसा के कारण अभी शो से इविक्ट नहीं किया गया है. लेकिन इसका फैसला होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार पर करते हुए नजर आएंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim