'कसौटी जिंदगी की' के मिस्टर बजाज-प्रेरणा की बेटी स्नेहा अब दिखती है ऐसी, 23 साल में बनीं वकील, खूबसूरती पलक तिवारी को देंगी टक्कर

स्टार प्लस के फेमस शो कसौटी जिंदगी की में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाली स्नेहा बजाज उर्फ श्रेया शर्मा अब कितनी बड़ी हो गई है आइए आपको दिखाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कसौटी जिंदगी की के मिस्टर बजाज और प्रेरणा की बेटी हो गई इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का फेमस शो कसौटी जिंदगी की, तो आपको याद होगा जिसमें अनुराग बसु और प्रेरणा की लव स्टोरी दिखाई गई थी, लेकिन उनकी शादी मिस्टर बजाज से होती हैं. दोनों की एक बेटी स्नेहा बजाज भी थी, जिसका रोल चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया शर्मा ने निभाया था. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में घर-घर में पहचान बनाने वाली श्रेया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई हैं, लेकिन एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर वह वो वकालत करने लगी हैं. कसौटी ज़िंदगी की छोटी सी स्नेहा बजाज अब बहुत बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं जिन्हें पहली नजर में देख कर आप पहचान नहीं पाएंगे. उनका लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि ये वही बच्ची हैं, जो अब 27 साल की हो चुकी हैं.

इतना बदल गई हैं मिस्टर बजाज और प्रेरणा की बेटी

शोभिज से दूर श्रेया शर्मा अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीर मौजूद है, जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. श्रेया का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका हैं, क्यूट लिटिल श्रेया अब काफी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लगने लगी हैं. उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों पर हजारों यूजर्स लाइक और कमेंट कर चुके हैं और यूजर्स का कहना है कि आपकी स्माइल आज भी वैसी ही है और आप आज भी उतनी ही प्यारी दिखती हैं.

क्या करती हैं श्रेया शर्मा

श्रेया शर्मा ने साल 2001 में टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा बजाज का किरदार निभाया था, जिसे बाद में मिस्टर बजाज ने पाला था. इसके अलावा 6 साल की उम्र में ही श्रेया शर्मा सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं. साल 2011 में उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड भी मिला था, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में लगा चुनरी में दाग, रोबोट, चिल्लर पार्टी जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्होंने अब एक्टिंग से दूरी बना ली हैं, आखिरी बार उन्हें 2016 में तेलुगु फिल्म निर्मला कान्वेंट में देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें, तो अब श्रेया वकील बन चुकी हैं और उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन किया है और वकील के तौर पर अब वह प्रैक्टिस कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta ने U-Special Bus को दिखाई हरी झंडी, Students को मिलेंगी ये सुविधाएं
Topics mentioned in this article