कमोलिका बन टीवी पर लौटीं हिना खान, 'कसौटी..' के बारे में कही ये बात...

'कसौटी जिंदगी की' के रीबूट में कोमोलिका की भूमिका निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को शो की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बनी रहने की पूरी उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kasauti Zindagi Ki 2: कोमोलिका के किरदार में हिना खान
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)' में कोमोलिका (Komolika) के किरदार से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया. कोमोलिका का किरदार टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) निभाने जा रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की' के रीबूट में कोमोलिका की भूमिका निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को शो की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बनी रहने की पूरी उम्मीद है. हिना ने सोमवार को शो की निर्माता एकता कपूर के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया.

आम्रपाली दुबे के प्यार में झाडू लगाने और बर्तन मांजने पर मजबूर हुए ये भोजपुरी सुपरस्टार, Video में झलका दर्द

उन्होंने इसके साथ लिखा, "17 साल पहले इसी दिन एक आइकॉन एकता कपूर ने एक आइकॉनिक शो 'कसौटी जिंदगी की' बनाया और शो के प्रतिष्ठित किरदार का नाम कोमोलिका था. मैं प्रार्थना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि इस महान विरासत में कुछ जोड़ सकूं. इसकी लोकप्रियता हमेशा बनी रहे. एकता कपूर को धन्यवाद."

सपना चौधरी नागिन की तरह बलखाईं तो मदहोश हो गए सब, Video ने काटा गदर
 PHOTOS: 20 साल की हुई चंकी पांडे की बेटी अनन्या, टाइगर श्रॉफ के साथ करेंगी डेब्यू

बता दें, कसौटी जिंदगी की 2 में कमोलिका का लुक शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों रिलीज हुए प्रोमो में हिना खान बंजारन के लुक में नजर आई थीं.

देखें, प्रोमो...'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की भूमिका उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था, जो सात साल तक चला. इसमें श्वेता तिवारी, सेजेन खान और रोनित रॉय ने काम किया था.

Kedarnath Teaser: सारा अली खान का इश्क और 'केदारनाथ की तबाही, क्या बचा पाएंगे सुशांत सिंह राजपूत?

इस सीरीयल के रीबूट वर्जन का प्रीमियर स्टार प्लस पर 25 सितंबर को हो चुका है. इसमें पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिज मुख्य भूमिका में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सांबा में घुसपैठ की कोशिश का VIDEO, जिसमें मारे गए 7 आतंकी | BREAKING
Topics mentioned in this article