Video: बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव पहुंचीं 'कसौटी जिंदगी...' की कोमोलिका, अंडर वाटर किया यह कारनामा

दीवाली की छुट्टियों में हिना खान (Hina Khan) मालदीव घूम रही हैं. हिना अकेले नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मालदीव में छुट्टियां बिता रहीं हिना खान
नई दिल्ली: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई हैं. 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिएलिटी शो में नजर आ चुकीं हिना खान इन दिनों 'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi Ki 2)' में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. दीवाली की छुट्टियों में हिना मालदीव घूम रही हैं. हिना अकेले नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल भी उनके साथ सैर कर रहे हैं.

Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा के नए घर पर लगा चोरी का आरोप, शाहरुख खान बोले- तुमने मेरा ये सामान चुराया....

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं. एक खास वीडियो में वह अंडर वॉटर बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ रोमांटिक डांस करती दिखाई दे रही हैं. स्कूबा डाइविंग के दौरान दोनों रोमांटिक होते नजर आए.

देखें, वीडियो...Priyanka Chopra's Bachelorette: गर्ल गैंग के साथ प्रियंका चोपड़ा ने ढाया कहर, ईशा अंबानी समेत दिखे ये सेलेब्स...

हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ मालदीव वेकेशन की कई बोल्ड तस्वीरें जारी की. अपने लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली हिना इस बार भी इन तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हुईं. 

देखें, तस्वीरें...  शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में 15 साल छोटे 'बॉयफ्रेंड' संग पहुंचीं सुष्मिता सेन, Video में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

'कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay 2)' की यादें आज भी छोटे पर्दे के दर्शकों के बीच ताजा हैं. शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा, जबकि अनुराग का किरदार सिजान खान ने बखूबी निभाया था. बता दें, सीजन 2 में श्वेता तिवारी का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभाती दिखाई देंगी. अनुराग का किरदार अभिनेता पार्थ समथान प्ले करेंगे. अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) लाती हैं. नए शो में कमोलिका का कैरेक्टर हिना खान (Hina Khan) प्ले कर रही हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders
Topics mentioned in this article