राजकुमार राव संग करिश्मा कपूर ने किया 'टन टना टन टन तारा' पर डांस, वीडियो देख फैंस बोले- लोलो ने सबको कर दिया फेल

हाल ही में राजकुमार और तृप्ति डिमरी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर में गए थे. जहां पर जज करिश्मा कपूर ने राजकुमार के साथ ऐसा डांस किया कि सभी के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकुमार राव और करिश्मा कपूर का वाइब हुआ मैच
नई दिल्ली:

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में राजकुमार के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है और इसका प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. हाल ही में राजकुमार और तृप्ति डिमरी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर में गए थे. जहां पर जज करिश्मा कपूर ने राजकुमार के साथ ऐसा डांस किया कि सभी के होश उड़ गए. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जुड़वा के गाने पर किया डांस

राजकुमार राव करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने करिश्मा के साथ उन्हीं की फिल्म जुड़वा के गाने टन टना टन टन गाने पर डांस किया. राजकुमार करिश्मा के साथ टोटल गाने के स्टेप की करते हुए नजर आए. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. वो सेम सलमान खान की तरह स्टेप करते नजर आ रहे हैं. राजकुमार और करिश्मा के स्टेप और एक्सप्रेशन देखकर हर कोई एक बार फिर उनका फैन बन गया है. वहां बैठे सभी लोगों ने तो दोनों की तारीफ की ही. साथ ही फैंस ने खूब कमेंट भी किए हैं.

Advertisement


फैंस हुए दीवाने

राजकुमार और करिश्मा का डांस देखकर फैंस खुश हो रहे हैं. वो कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पुरानी यादें ताजा हो गईं करिश्मा मैम जी. वहीं दूसरे ने लिखा- छा गए राजकुमार. वहीं कुछ फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. राजकुमार और करिश्मा दोनों के फैंस को ही ये वीडियो पसंद आ रहा है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की हाल ही में स्त्री 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का बात करें तो ये फिल्म भी 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ आलिया की जिगरा का क्लैश हो रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
खेलों में भागीदारी से जीत की ओर-पैरा-एथलीट: दीपा मलिक
Topics mentioned in this article