करणवीर बोहरा ने बेटी वैनेसा संग शेयर किया क्यूट वीडियो, बाप बेटी का प्यार देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन...

करणवीर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी 3 प्यारी बेटियों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कर्मवीर की दो जुड़वा बेटियां हैं और उसके बाद कुछ महीनों पहले ही करणवीर एक और प्यारी सी बेटी के पिता बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
करणवीर बोहरा ने शेयर किया वीडियो

करणवीर बोहरा टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं और काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया में राज कर रहे हैं. करणवीर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए भी फैंस के फेवरेट हैं. महज 8 साल की उम्र में ही करणवीर ने 'तेजा' फिल्म में शानदार एक्टिंग के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि टेलीविजन इंडस्ट्री में करणवीर को 'कसौटी ज़िंदगी की' सीरियल से पहचान मिली. इस सीरियल में करणवीर नेगेटिव कैरेक्टर में नजर आए थे . अपने किरदार और अभिनय से जल्द ही करणवीर ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी. इसके बाद करणवीर कई टीवी शोज में नजर आए और बिग बॉस 12 का भी हिस्सा रहे. करणवीर बोहरा का स्वैग किसी हीरो से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन करणवीर छाए रहते हैं लेकिन इस बार उनका उनकी बेटी के साथ एक बेहद प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सीधे फैंस के दिल को छू लिया है.

करणवीर ने सिखाया बेटी को गले लगाना

करणवीर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी 3 प्यारी बेटियों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कर्मवीर की दो जुड़वा बेटियां हैं और उसके बाद कुछ महीनों पहले ही करणवीर एक और प्यारी सी बेटी के पिता बने हैं. हाल ही सोशल मीडिया पर करणवीर की उनकी सबसे छोटी बेटी Gia Vanessa snow के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. पिता और बेटी का ये प्यारा सा रिश्ता फैंस का दिल छू रहा है. दरअसल Voompla के इंस्टाग्राम अकाउंट से करणवीर और उनकी बेटी का ये क्यूट सा वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में करणवीर अपनी बेटी Gia Vanessa snow को गोद में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वो अपनी इस नन्हीं परी को हग करना सिखा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले जब करणवीर ने जिया को गले लगाया तो बच्ची नींद में थी. फिर करणवीर ने जिया से हग मांगा और बहुत ही क्यूट अंदाज़ में जिया अपने पिता के सीने से चिपक गयी. बेटी को गले लगाने का सुकून करणवीर के चेहरे से साफ झलक रहा है. बेटी और पिता की इस क्यूट सी बॉन्डिंग को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फैंस इस बार करणवीर से ज्यादा उनकी एडोरेबल बेटी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त करणवीर आये थे सुर्खियों में

लगभग 1 महीने पहले जब सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उस वक्त करणवीर बोहरा सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे.  अंतिम संस्कार में करणवीर अपनी सियाज़ गाड़ी से पहुंचे थे जिसे देखकर किसी ने उन्हें गरीब कह दिया था. इस कमेंट के बाद करणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी जिसे लेकर को उस वक्त वो काफी सारा सुर्खियों में आ गए थे. अब इस प्यारे से वीडियो को देखकर करणवीर के केयरिंग और प्रोटेक्टिव अंदाज़ को फैंस बहुत ज्यादा एडमायर कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर