बिग बॉस 18 फिनाले से पहले बड़ी लड़ाई, विवियन डीसेना की बेटी को लेकर करणवीर मेहरा ने किया ऐसा कमेंट कि मधुबाला एक्टर हुए बेकाबू!

Karanveer Mehra Roast Vivian Dsena: फिनाले से ठीक पहले करणवीर मेहरा और विवियन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में एक टास्क के दौरान जब करणवीर ने विवियन की बेटी को लेकर कुछ कहा तो एक्टर भड़क गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

कलर्स पर दिखाए जा रहे सलमान खान की एंकरिंग से सजे रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है. ऐसे में घर में कंटेस्टेंट आखिरी दांव खेलने की तैयारी कर रहे हैं. संडे को बिग बॉस 18 का फिनाले होगा और इसी में बिग बॉस 18 के विनर की घोषणा की जाएगी. ऐसे में फिनाले में पहुंचने वाले छह कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में टास्क के बीच में कभी दोस्त रहे विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच जुबानी जंग देखने को मिलेगी. फिनाले से पहले सोशल मीडिया स्टार वंकुश अरोड़ा भी बिग बॉस के घर में पहुंचेंगे और फिनाले के कंटेस्टेंट को टास्क देंगे. इस टास्क में घरवाले दो गुटों में बंट जाएंगे और उन्हें दूसरी टीम के लोगों को रोस्ट करना होगा. रोस्ट करने की इसी प्रोसेस में करणवीर मेहरा ने विवियन और उनकी बेटी को लेकर ऐसी बात कह दी कि विवियन टास्क छोड़कर चले गए.

रोस्ट करने का टास्क

दरअसल वंकुश अरोड़ा ने फिनाले के छह कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा और इन टीमों के नाम कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी रखे गए. कृष्णा अभिषेक की टीम में अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और विवियन डीसेना होंगे. जबकि सुदेश लहरी की टीम में करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और रजत दलाल हैं. दोनों ही टीमें एक दूसरे को रोस्ट करेंगी और जो ज्यादा रोस्ट करेगा वो टास्क का विनर माना जाएगा.


विवियन की बेटी पर करणवीर का कमेंट 

आखिरी एपिसोड में आप देखेंगे कि रोस्ट करने के दौरान विवियन पर तंज कसते हुए कहेंगे कि जब उनकी बेटी शो में उनसे मिलने आई तो उसने विवियन से बात तक नहीं की और न ही उन्हें पहचाना. करणवीर की इस बात से विवियन काफी गुस्सा हो जाएंगे और वो करणवीर से कहेंगे कि वो हद पार कर रहे हैं. इसके बाद करणवीर माफी मांगेंगे और कहेंगे कि ये केवल एक मजाक था. लेकिन विवियन बिना बात माने ये कहते हुए चले जाएंगे कि उनकी बेटी उनके लिए सब कुछ है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे मेकर्स करणवीर और विवियन के बीच और तल्खी लाना चाहते हैं ताकि इन दोनों के बीच की जंग देखकर फैंस उत्साहित हो जाएं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन
Topics mentioned in this article