Bigg Boss 18 Latest Promo: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल को उनकी धमकियों का जवाब मिलते हुए दिखने वाला है. इसकी झलक बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखने को मिल गई है. दरअसल, रजत दलाल को करणवीर मेहरा ने तगड़ा जवाब दिया है. वहीं बैकग्राउंड बैकग्राउंड करने वाले रजत दलाल को खुद का बैकग्राउंड बताया है और इसका कारण उनके महिलाओं की बेइज्जती करना है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और करणवीर को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में, करण कहता है, तू जेल में कितने दिन था, वहीं रजत अपनी सफाई में कहता है कि मैं पर्सनल लाइफ की बातें नहीं करता. इसके बाद करण कहता है, जेल में इंसान तब ही जाता है कुछ सीखने के लिए. मैं थोड़ा सा अपना बैकग्राउंड दे देता हूं भाई. मेरी मां भी राजनीति से बहुत जुड़ी हुई हैं. दिल्ली में बहुत काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग दी थी. कैसे बात करनी है औरतों से और बच्चों से. बता रहा हूं मेरा भी बैकग्राउंड कहां से आ रहा है कि मेरा भी बजेगा जब औरत की इज्जत पर बात होगी.
आगे रजत दिग्विजय से बात करते हुए कहते हैं, कोई मेरे को छेड़ेगा मैं उसे नहीं छेड़ूंगा. दो केस लगेंगे फालतू लग जाएंगे. मैं नहीं डरूंगा किसी से. तू तेरी पहचान बता रहा है. हाथ से इशारा करते हुए रजत कहते हैं कि अगर उसकी जान पहचान यहां है तो मेरी जान पहचान वहां है.
प्रोमो में आगे टाइम गॉड का टास्क होता हुआ देखने को मिल रहा है. जहां विवियन डिसेना, करणवीर की दोस्ती पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ईशा और दिग्विजय भी उनका साथ देते दिख रहे हैं. इसके बाद वह विवियन करणवीर को धक्का पूल में धक्का देते हुए नजर आते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते अविनाश टाइम गॉड बन गए हैं.