सुशांत सिंह राजपूत ने की थी बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट की शराब छुड़ाने में मदद, बोले- सुशांत ने मेरी....

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में करण वीर मेहरा ने बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुशांत सिंह राजपूत का करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में किया जिक्र
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र हुआ. दरअसल, एपिसोड में करणवीर मेहरा ने अपने स्ट्रगल का जिक्र बतौर गेस्ट आए सौरभ द्विवेदी से किया. उन्होंने अपनी शराब की लत, टूटी शादियों और सुशांत सिंह राजपूत के उनकी लत छुड़ाने में मदद करने के बारे में बात की. करणवीर ने कहा, सुशांत ने मेरी बहुत मदद की. मेरा करियर लो प्वॉइंट पर था. वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट था तो वह अपने प्वॉइंट क्लियर कट और मेथड वाले रखता था. उसने अपनी लाइफ की योजना भी बहुत सावधानी से बनाई थी और कल्पना की थी कि अगले पांच सालों में वह कहां रहना चाहता है."

करण ने खुलासा किया कि सुशांत ने उन्हें इंडस्ट्री के मुख्य लोगों से मिलवाया और और उनके जीवन के चुनौतीपूर्ण दौर में अमूल्य मार्गदर्शन दिया. वहीं जब उसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा कि सुशांत को मदद की जरुरत हो सकती थी. इस पर करण ने बताया कि जो ट्रैजेडी हुई वह उस पर विश्वास नहीं कर पाए. 

Advertisement

एक्टर ने कहा, नहीं मुझे ऐसा फील नहीं हुआ कि उसे मदद की जरुरत है. यह बहुत शॉकिंग था जब वो हुआ. वह बहुत क्रमबद्ध व्यक्ति था. उसके पास एक डायरी थी जहां वह 10-12 डायरेक्टर के नाम लिखता था, जिनके साथ वह काम करना चाहता था. 2010-2011 तक उसने 8-9 के साथ काम कर लिया था. 

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को याद करते हुए करण सिंह ग्रोवर ने कहा, जब मैंने इसके बारे में सुना. मैं दिल्ली में था. वह मेरी मां और हमारी फैमिली के बेहद करीब था. जब न्यूज आई. मैंने अपनी मां को फोन किया कि आप शांत रहें. वह फैमिली मैन था और मेरे करीब था. मैं बहुत शॉक्ड था जब यह हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने विपक्ष को घेरा