बिग बॉस 18 में चेहरे पर लगी चोट तो भड़के करणवीर मेहरा, बोले- सिर फटे कुछ भी हो अब...

Bigg Boss 18 Today Episode: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क के दौरान घायल होने पर करणवीर मेहरा का गुस्सा देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में हुआ हंगामा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घर के सदस्यों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली है, जिसके चलते हाल कुछ ऐसा हुआ कि करणवीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई. दरअसल, इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, विवियन डिसेना, ईडन रोज, दिग्विज्य राठी और चाहत पांडे को खुद को नॉमिनेशन से सेव करने का मौका बिग बॉस ने दिया, जिसमें घरवालों को एक टास्क दिया गया. इसमें रजत को करण रोकने की कोशिश करता है और इस दौरान खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर के चेहरे पर रजत की कोहनी लग जाती है वह घायल हो जाते हैं. इस दौरान कशिश भी घायल होती हुईं नजर आती हैं. 

बिग बॉस 18 के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सारा आरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच तगड़ी बहस देखने को मिलेगी. वहीं करण कहेंगे, अब से टास्क खेलूंगा दोस्तों मैं. सिर फटे, कुछ भी हो आपकी जिम्मेदारी है मैं आप सब को कह रहा हूं. इस तरह मैं खेलूंगा. आगे सारा से विवियन कहते हैं, वह एक्टर है उसके चेहरे पर लग गई है. तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या. वहीं जब सारा चिल्लाने लगती हैं तो विवियन कहते हैं, मेरे ऊपर चिल्ला मत फालतू में. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- घर की शादी एंजॉय कर रहीं ये हैं मोहब्बतें की इशिता, दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें तो फैंस ने दिया रिएक्शन

Advertisement

इसके बाद करण वीर मेहरा, विवियन से कहते हैं, दो एक्टर्स हैं हम भाई और कम टाइम वाले एक्टर्स हैं. 20 साल नहीं है मेरे पास. इसके बाद राशन टास्क होता नजर आता है, जिसमें बिग बॉस के सवालों का चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना जवाब देते हुए नजर आते हैं. वहीं घरवाले अपनी राय देते हुए दिखते हैं. 

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 18 में कुछ हफ्तों से नो इविक्शन देखने को मिला है, जिसके चलते फैंस की नजरें टिकी हुई हैं कि इस बार कौन शो से बाहर होगा. हालांकि वोटिंग ट्रेंड्स में बॉटम 2 में तजिंदर बग्गा, ईडन रोज और चाहत पांडे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Parliament Speech | 'Congress के एक परिवार ने...' पीएम मोदी ने खोला कच्चा चिट्ठा