बिग बॉस सीजन 18 का फाइनल डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, एंटरटेनमेंट भी उतनी ही रफ्तार से पीक पर जा रहा है. इस बीच हर कंटेस्टेंट की ये कोशिश है कि वो कुछ ऐसा करे जो दूसरों से अलग भी नजर आए. ये कोशिश कभी-कभी दर्शकों को पसंद आती है तो कभी नागंवार भी गुजरती है. शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा की एक ऐसी ही हरकत से उनके फैन्स की राय डिवाइड हो गई है. बिग बॉस के घर के अंदर काम में मशगूल चुम दरांग के साथ करणवीर मेहरा ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर कुछ फैन्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. जबकि कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो इसे दोनों के बीच नॉर्मल केमिस्ट्री बता रहे हैं.
करणवीर मेहरा की हरकत
ट्विटर पर लेडी खबरी नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चुम दरांग दिखाई दे रही हैं और उनके पीछे करणवीर मेहरा खड़े दिख रहे हैं. चुम दरांग अपने कपड़ों को प्रेस करने में व्यस्त हैं. इसी बीच करणवीर मेहरा कहते हैं कि क्या हो अगर दूसरे हाथ पर भी ऐसा ही निशान दिखाई दे. फिर करणवीर मेहरा उनकी दूसरी बांह पर काटते हैं. तब तक चुम दरांग एकदम फ्रीज नजर आती हैं. जैसे ही करणवीर मेहरा पीछे हटते हैं वो अपने हाथ की तरफ देखती हैं और फिर चिल्ला पड़ती हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि कुछ दिन पहले चाहत को दोष दिया जा रहा था. जबकि वो करणवीर मेहरा हैं, जो चुम को काटते रहते हैं.
फैन्स के बीच शुरू हुई बहस
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स के बीच भी बहस छिड़ गई है. कुछ फैन्स ऐसे हैं जो करणवीर मेहरा की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये डिसगस्टिंग है. करणवीर मेहरा इस तरह कैसे पेश आ सकते हैं. जबकि एक फैन ने लिखा कि जो हो रहा है उसमें दोनों का कंसेंट साफ दिख रहा है. एक फैन ने लिखा कि शर्म कर अपनी उम्र देख तो एक और फैन ने लिखा दि दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं तो क्या परेशानी है.