क्या ट्रेन रुक जाती अगर आप... शिल्पा शिरोड़कर ने बताया मोटापे कारण हुईं छैया छैया गाने के लिए रिजेक्ट, करण वीर ने उड़ाया मजाक!

दिल से फिल्म के गाने में छैया छैया के लिए शिल्पा शिरोड़कर को रिजेक्ट किया गया था, जिसका जिक्र बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोड़कर ने की ये बात
नई दिल्ली:

हिट डायरेक्टर मणिरत्नम की दिल से का गाना छैया छैया का हिट सॉन्ग है, जो बॉलीवुड के आइकॉनिक गानों में से एक है. इसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था. वहीं शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा स्क्रीन पर डांस करते हुए नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शिरोड़कर इस गाने के लिए पहली पसंद थीं. इसका खुलासा बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के लेटेस्ट एपिसोड के आखिर में एक्ट्रेस शिल्पा ने चुम दरंग और करण वीर मेहरा से किया. 

शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि छैया छैया के लिए उन्हें अप्रोच किया. लेकिन फराह खान ने उन्हें रोल के लिए वजन कम करने के लिए कहा. जब करणवीर ने पूछा कि उन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया कि वह कुछ वजन नहीं घटा पाईं. वहीं शिल्पा ने कंफर्म किया और याद किया कि कैसे फराह खान ने कहा, आप इस गाने के लिए मोटी हैं.

करण वीर मेहरा इस पर हंस पड़ते हैं और मजाक में कहा, क्या ट्रेन रुक जाती अगर आप उस पर चढ़ जाती. शिल्पा शिरोडकर ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा कि केवल फराह खान और दिल से के निर्देशक मणिरत्नम ही बता सकते हैं कि उन्हें इस आइकॉनिक सॉन्ग के लिए क्यों नहीं चुना गया.

गौरतलब है कि शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उनका करियर आगे बढ़ा और उन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'किशन कन्हैया' में काम किया, इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ भी हुई. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम मिला, लेकिन वो पहचान नहीं मिल पाई. अपने एक्टिंग करियर को लेकर शिल्पा ने कई साल बाद दिए अपने इंटरव्यूज में कई खुलासे किए. जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि उनके मोटापे के चलते उन्हें कई बार रिजेक्ट किया जाता था. उन्हें कई लोग मोटी कहकर भी बुलाते थे.

Featured Video Of The Day
Nithari Serial Killings: निठारी कांड का गुनहगार कौन? NDTV पर बड़ा खुलासा | NDTV Exclusive Report