शादी की खबरों के बीच करण कुंद्रा ने बताया तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता से क्या हुई बात, बोले- मैं अंकल आंटी के साथ...

करण कुंद्रा ने हाल ही में गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के पेरेंट्स के साथ बातचीत का किस्सा भारती सिंह के पॉडकास्ट पर शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता से करण कुंद्रा ने की शादी की बात
नई दिल्ली:

एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के फेवरेट कपल में से एक हैं, जिनकी इन दिनों शादी की चर्चा जोरों पर है. हाल ही में कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आए थे. तस्वीरों को सगाई का नाम दिया गया, जिसके चलते शादी की खबरें तेज हो गईं. इसी बीच करण कुंद्रा ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आए. वहीं उन्होंने अपनी शादी की खबरों पर भी रिएक्शन दिया. 

शादी की अटकलों पर बात करते हुए करण कुंद्रा ने मजाक में कहा, 'मैं आधा घंटा बैठा हूं अंकल-आंटी के साथ, वो कहते हैं ले जा लड़की ले जा!' उन्होंने उनकी तारीफ भी की और उन्हें 'बहुत प्यारा' बताया. इसके अलावा हाल ही में जब एक इवेंट में कपल पहुंचा तो फोटोग्राफर्स ने दोनों की शादी पर सवाल किया, जिस पर करण कुंद्रा ने कहा, शुक्र है मेरी शादी से टॉपिक चेंज कर के तेरी शादी पे चली गई.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की प्रेम कहानी रियलिटी शो "बिग बॉस 15" से शुरू हुई. वे शो में मिले और उन्हें प्यार हो गया. तब से, वे साथ हैं और लोग कुछ समय से उनकी शादी के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि इस बीच कपल के ब्रेकअप की खबरें भी आईं. लेकिन उनकी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा हाल ही में कलर्स टीवी के शो "लाफ्टर शेफ़्स 2" में वापसी कर चुके हैं. वह शो के पहले सीजन में काफी पॉपुलर हुए थे. जबकि इस बार भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह इन दिनों सोनी टीवी पर "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ" शो में नजर आ रही हैं.  जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह फिनाले में दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि गौरव खन्ना विनर की ट्रॉफी हासिल कर चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह