तेजस्वी प्रकाश से 2025 में ही शादी करेंगे करण कुंद्रा! बताया क्या है प्लान 

रियलिटी शो बिग बॉस से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी, जो आज फैंस की फेवरेट बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी प्रकाश से शादी के बारे में करण कुंद्रा ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 में एक जोड़ी बनीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की, जिनके पिछले दिनों ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. हालांकि यह केवल अफवाह साबित हुई. वहीं हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक्ट्रेस की मां बेटी की शादी पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रही थीं, जिसे अब करण कुंद्रा ने एआई बताया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खुलकर बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर उन्होंने कई जानकारी भी शेयर किए, जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं. 

उनसे जब शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, " मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे पेशेवरों पर छोड़ना पसंद करूंगा." एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने ​​शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, "मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा." करण ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, " तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है और यह मेरे लिए बेहद खास है."

उन्होंने तेजस्वी की कुकिंग की तारीफ करते हुए बताया कि तेजस्वी को रसोई में प्रयोग करना कितना पसंद है। उन्होंने बताया, "कल भी उसने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया." करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में पुष्टि की थी. जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी.

मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है. भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा, "मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे."

बता दें, करण और तेजस्वी की मुलाकात ‘बिग बॉस 15' में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया. रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, करण ने तेजस्वी प्रकाश को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!