"लोग सोचते हैं कि वह दूसरों का सम्मान नहीं करती... करण कुंद्रा ने बताया तेजस्वी के पेरेंट्स से कैसी थी पहली मुलाकात

करण कुंद्रा ने हाल ही में लोगों के बीच गर्लफ्रेंड तेजस्वी को लेकर आम गलत धारणा को लेकर बात की और बताया कि उनकी उनके माता-पिता से पहली मुलाकात कैसी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के पेरेंट्स से पहली मुलाकात के बारे में बताया
नई दिल्ली:

करण कुंद्रा और तेजस्वीर प्रकाश इन दिनों चर्चा में हैं. बिग बॉस 15 की इस जोड़ी की शादी की खबरें हाल ही में सामने आई. वहीं फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच करण कुंद्रा ने अपने पेरेंट्स से गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की पहली मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि लोगों को तेजस्वी के तरफ गलत धारणा है कि वह लोगों का सम्मान नहीं करतीं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में एक्टर ने तेजस्वी प्रकाश के बारे में कहा कि उन्हें अक्सर लोग गलत समझते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह दूसरों के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करती हैं.

करण कुंद्रा ने कहा, "लोग सोचते हैं कि वह दूसरों का सम्मान नहीं करती, लेकिन ऐसा नहीं है. वह इस बात को महत्व नहीं देती कि आप कितने अमीर हैं या आपका कद कितना ऊंचा है, वह लोगों के काम से प्रभावित होती है. कभी-कभी वह कुछ बातें यूं ही कह देती है, लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह जानती है कि मेरे जीवन में उसका क्या अधिकार है. लेकिन उसे मेरे प्रति अधिकार जताते देख लोग उसे गलत समझते हैं. वह मेरे साथ भी ऐसी ही है, इसलिए उसे समझने के लिए आपको समझदार होना होगा."

आगे एक्टर ने बिग बॉस 15 के बाद तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने खुलासा किया कि वह उनके साथ सिर्फ़ 30 मिनट तक बैठे थे और उसके बाद, उनकी मां ने कहा कि वह अपनी बेटी को अपने साथ ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा, तेजस्वी के माता-पिता सरल और प्यारे हैं. इसी तरह, वह सामान्य और ज़मीनी है. कभी-कभी, वह दबंग लगती है, लेकिन वह दबती नहीं है और वह इसके लिए उसकी तारीफ करते हैं. वह कहते हैं, "आप उस पर हावी नहीं हो सकते. अगर मैं उसे किसी चीज के पीछे का कारण नहीं समझा पाऊंगा, तो वह काम नहीं करेगी. वह इस मामले में बहुत चालाक है."

गौरतलब है बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक-दूसरे के करीब आए थे. इसके बाद से दोनों एक -साथ हैं. वहीं हाल ही में कपल के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन दोनों ने रोमांटिक तस्वीर और वीडियो शेयर करण इन्हें खारिज कर दिया है. वहीं अब दोनों की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Jammu-Pathankot Highway पर पुल टूटा, भारी बारिश से उफान पर नदी, आवाजाही ठप | Weather Update